A
Hindi News खेल क्रिकेट IND vs SA: आज कितने बचे शुरू होगा टीम इंडिया का मैच, 1:30 या 4:30; जान लें मैच का सही समय

IND vs SA: आज कितने बचे शुरू होगा टीम इंडिया का मैच, 1:30 या 4:30; जान लें मैच का सही समय

IND vs SA: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज खेलेगी। इस मैच के समय को लेकर फैंस के बीच काफी ज्यादा कंफ्यूजन है।

Indian Cricket Team- India TV Hindi Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs SA 3rd ODI Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाना है। इस मैच आयोजन पार्ल के बोलैंड पार्क में किया जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 से बराबर है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया, वहीं दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका ने जीता था, ऐसे में तीसरा मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। केएल राहुल की कप्तानी में युवा टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में अब-तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। यही कारण है कि वे इस मैच के भी अपने नाम करना चाहेंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही इस वनडे सीरीज के दौरान फैंस को मैच देखने में काफी दिक्कत हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला जहां भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला गया था, वहीं दूसरा मैच शाम 4:30 बजे खेला गया। समय में हो रहे बदलावों के कारण फैंस मैच का सही समय नहीं जान पा रहे हैं। ऐसे में आइए भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे वनडे मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में आपको बताएं।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे वनडे मैच से जुड़ी सभी जानकारियां

भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच बोलैंड पार्क, पार्ल में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा। वहीं टॉस शाम 4:00 बजे होगा। ऐसे में समय को लेकर अपने कंफ्यूजन को दूर कर लें।

कौन से टीवी चैनल भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे वनडे मैच का प्रसारण करेंगे?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं आप?

आप भारत के साउथ अफ्रीका दौरे को डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीमिंग कर देख सकते हैं।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वाड: 
 

भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश दीप, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर। 

साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी, लिजाद विलियम्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), ओटनील बार्टमैन, मिहलाली म्पोंगवाना। 

यह भी पढ़ें

IND vs SA: गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्लेबाजों की होगी चांदी, जानें पिच से किसे मिल सकता है फायदा

IND vs SA: हार के बाद तीसरे ODI मैच की Playing में होंगे बदलाव? इस खिलाड़ी को मिल सकती है जगह

Latest Cricket News