A
Hindi News खेल क्रिकेट RR vs PBKS Playing 11: पंजाब की टीम में लौटेगा खतरनाक खिलाड़ी! क्या होगी संजू सैमसन की रणनीति?

RR vs PBKS Playing 11: पंजाब की टीम में लौटेगा खतरनाक खिलाड़ी! क्या होगी संजू सैमसन की रणनीति?

IPL 2023, RR vs PBKS Playing 11: आईपीएल 2023 का 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। कगिसो रबाडा की वापसी हो सकती है वहीं कुलदीप सेन की फिटनेस पर संशय है।

IPL 2023, RR vs PBKS Playing 11- India TV Hindi Image Source : INDIA TV IPL 2023, RR vs PBKS Playing 11

IPL 2023, RR vs PBKS Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण का 8वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में पंजाब की टीम जहां कगिसो रबाडा की वापसी से और मजबूत हो जाएगी। वहीं संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान पहले से ही इतनी बैलेंस है कि कोई बदलाव की गुंजाइश नहीं दिख रही। हालांकि, एक ऐसा बदलाव है जो जरूर हो सकता है अगर कुलदीप सेन पूरी तरह फिट होते हैं। केएम आसिफ की जगह उनकी वापसी हो सकती है। पिछले मैच में वह चार सब्स्टीट्यूट में भी नहीं शामिल थे।

पंजाब किंग्स ने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी थ। उस मैच में टीम वैसे तो काफी आगे चल रही थी लेकिन बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम लागू हुआ और टीम को 7 रनों से जीत मिली। उस मैच में भानुका राजापक्षा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उसके बाद गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं राजस्थान की बात करें तो टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को चारों खाने चित कर दिया था। बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर ताबड़तोड़ शुरुआत की थी। उसके बाद संजू सैमसन ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा था। 

Image Source : APट्रेंट बोल्ट, राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत

बल्लेबाजी तो राजस्थान रॉयल्स की मजबूत है ही, वहीं गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी ताकत है। टीम के पास ट्रेंट बोल्ट के रूप में एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है। इसके अलावा स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और पिछले साल के पर्पल कैप विनर युजवेंद्र चहल के पास है। ऑलराउंडर जेसन होल्डर भी टीम के पास हैं जो अहम गेंदबाज साबित हो सकते हैं। इसके अलावा कुलदीप सेन अगर आ जाते हैं तो यह टीम और भी मजबूत हो जाएगी। वहीं पंजाब की भी गेंदबाजी रबाडा, अर्शदीप, सैम करन की मौजूदगी में कमतर नहीं आंकी जा सकती है। ऐसे में आज का मुकाबला सही मायनों में कांटे की टक्कर वाला हो सकता है।

ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की Playing 11

राजस्थान रॉयल्स:-

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन/केएम आसिफ, युजवेंद्र चहल।

पंजाब किंग्स:-

शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजापक्षा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा, शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

Image Source : ptiअर्शदीप सिंह, पंजाब किंग्स

दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

पंजाब: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राज अंगद बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंग्स्टन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, सैम करन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह, मोहित राठे।

राजस्थान: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, ट्रेंट बोल्ट, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, जेसन होल्डर, आर. अश्विन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नवदीप सैनी, एडम जाम्पा, जो रूट, ओबेड मैककॉय, डोनोवन फरेरा, केएम आसिफ, केसी करियप्पा, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, कुलदिप यादव, अब्दुल बसिथ, कुनाल सिंह राठौर, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ।

यह भी पढ़ें:-

RR vs PBKS Dream 11 Team: राजस्थान-पंजाब के बीच कांटे की टक्कर, जानें ड्रीम 11 टीम से जुड़े सभी टिप्स

IPL 2023 Orange-Purple Cap: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कौन आगे, देखें टॉप-5 की लिस्ट

IPL के बाद टीम इंडिया में होगी इस घातक बल्लेबाज की एंट्री! हार्दिक पंड्या ने दिया ग्रीन सिग्नल

Latest Cricket News