A
Hindi News खेल क्रिकेट Asia Cup 2023: केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल, इस खिलाड़ी ने बंद किया रास्ता

Asia Cup 2023: केएल राहुल की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल, इस खिलाड़ी ने बंद किया रास्ता

एशिया कप में नेपाल के खिलाफ होने वाले मैच से पहले केएल राहुल टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन प्लेइंग 11 में उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है।

KL Rahul- India TV Hindi Image Source : GETTY केएल राहुल

भारतीय टीम इस वक्त एशिया कप के लिए श्रीलंका में है। जहां उनका पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया। इस मैच को बारिश के कारण रद कर दिया गया। जिसके कारण दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए। इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था। वह इंजरी के कारण भारत में थे। लेकिन अब वह फिट हो गए हैं और जल्द टीम इंडिया के स्क्वाड के साथ जुड़ सकते हैं, लेकिन उनका प्लेइंग 11 में वापसी कर पाना अब मुश्किल नजर आ रहा है।

इस खिलाड़ी के कारण नहीं मिलेगी प्लेइंग 11 में जगह!

केएल राहुल टीम इंडिया में लंबे इंजरी ब्रेक के बाद वापसी के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। लेकिन उनकी जगह टीम इंडिया में खेल रहे ईशान किशन उनके लिए खतरा बन सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ रद किए गए मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने 50 ओवर खेल लिए थे। मैच की दूसरी पारी में लगातार बारिश के कारण आगे का खेल नहीं खेला जा सका। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया था, वहां से ईशान किशन ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में एक अहम भुमिका निभाई थी। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा उन्हें ड्रॉप करने के बारे में सोच नहीं सकते हैं।

ईशान किशन ने खेली यादगार पारी

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने 81 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया एक समय 66 रनों पर 4 विकेट खोकर जुझ रही थी, वहां से ईशान किशन ने हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की और भारत के स्कोर को 200 के पार पहुंचाने में एक अहम भुमिका निभाई। इस मुकाबले से पहले भारत के मीडिल ऑर्डर पर काफी सवाल किए जा रहे थे, लेकिन ईशान किशन और हार्दिक की पारी ने सारे सवालों के जवाब दे दिए। ऐसे में केएल राहुल की वापसी काफी मुश्किल ही नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें

India TV Poll: क्या भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से क्रिकेट सीरीज शुरू करवानी चाहिए? जानें फैंस की राय

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप में खेलेंगे केएल राहुल; इस प्लेयर का बाहर जाना तय?

Latest Cricket News