Friday, May 03, 2024
Advertisement

फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप में खेलेंगे केएल राहुल; इस प्लेयर का बाहर जाना तय?

केएल राहुल एशिया कप में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उनका वनडे वर्ल्ड कप में चुना जाना तय है।

Reported By : PTI Edited By : Govind Singh Updated on: September 03, 2023 13:39 IST
KL Rahul- India TV Hindi
Image Source : GETTY KL Rahul

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल पूरी तरह से फिट ना होने की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में मुकाबला नहीं खेले थे। लेकिन अब उनको लेकर बड़ी सामने आई है। अब राहुल पूरी तरह से खेलने के लिए तैयार हैं और उनका वर्ल्ड कप स्क्वाड में चुना जाना लगभग तय है। अगर राहुल टीम इंडिया की स्क्वाड में चुने जाते हैं, तो ऐसे में स्टार खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए बाहर बैठना पड़ा सकता है। 

केएल राहुल हो गए हैं फिट 

एनसीए से फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल करने के बाद केएल राहुल का वनडे विश्व कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाना तय है, जिसकी घोषणा मंगलवार तक की जाएगी। राहुल जांघ के ऑपरेशन के बाद बेंगलुरु स्थित एनसीए में फिटनेस हासिल कर रहे हैं और एशिया कप के लिए भारतीय टीम से जुड़ने के लिए श्रीलंका रवाना होने से पहले वह अपने फिटनेस शेड्यूल के अंतिम दौर में भाग लेंगे। माना जा रहा है कि राहुल के मैच के समान सिचुएशन में प्रैक्टिस करने के बाद एनसीए के ट्रेनर और टीम प्रबंधन को उनकी फिटनेस को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है। विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने की अंतिम तारीख पांच सितंबर है और संभावना है कि भारत इससे पहले अपनी टीम घोषित कर देगा। राहुल को फिटनेस संबंधी मंजूरी सर्टिफिकेट मिलने के बाद सेलेक्टर्स अब टीम की घोषणा करने के लिए तैयार हैं। 

वर्ल्ड कप में निभा सकते हैं विकेटकीपर की भूमिका 

वर्ल्ड कप में राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभानी पड़ सकती है। चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर शनिवार को पल्लेकेले पहुंच गए थे और माना जा रहा है कि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से टीम को लेकर चर्चा की। ईशान किशन वर्ल्ड कप में टीम के दूसरे विकेटकीपर होंगे। ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ तूफानी 82 रनों की पारी खेली थी और टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकाल लिया। उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है। इसका मतलब है कि संजू सैमसन को टीम में जगह नहीं मिलेगी। वह रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अभी टीम के साथ श्रीलंका में हैं। 

इन खिलाड़ियों का लगभग पक्का है चयन 

कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का चयन लगभग पक्का है जिसका मतलब है कि तिलक वर्मा को अभी बाहर बैठना होगा। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभालेंगे जिसमें उनका साथ ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर देंगे। इसका मतलब है कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा को विश्वकप टीम में जगह नहीं मिलेगी। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी  कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव संभालेंगे जिन्होंने 2023 में भारत की तरफ से वनडे में सर्वाधिक 22 विकेट लिए हैं। कुलदीप और रवींद्र जडेजा भारत की पहली पसंद के दो स्पिनर होंगे। यह कुलदीप का दूसरा विश्वकप होगा। उन्होंने इंग्लैंड में 2019 में खेले गए विश्वकप में सात मैचों में छह विकेट लिए थे। सेलेक्टर्स तीसरे स्पिनर के रूप में अक्षर पटेल को टीम में रखना पसंद करेगे जिसका मतलब है कि अनुभवी रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिल पाएगी। 

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement