Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अमेरिका में छात्रों के प्रदर्शन पर जो बाइडन ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'विरोध जताने के अधिकार लेकिन...'

अमेरिका में छात्रों के प्रदर्शन पर जो बाइडन ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'विरोध जताने के अधिकार लेकिन...'

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का विरोध अमेरिका के तमाम विश्वविद्यालयों में बढ़ता जा रहा है। इस बीच फिलिस्तीन समर्थक छात्रों छात्रों के बढ़ते विरोध प्रदर्शन के लेकर अमेरिकी रष्ट्रपति जो बाइडन ने बड़ी बात कही है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : May 03, 2024 7:52 IST, Updated : May 03, 2024 7:52 IST
जो बाइडन (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP जो बाइडन (फाइल फोटो)

वाशिंगटन: इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। इस बीच अमेरिका के कॉलेज परिसरों में इजराइल के विरोध में छात्र जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का यह विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपतति जो बाइडन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।  बाइडन ने विरोध जताने के अधिकार का बचाव किया, लेकिन साथ ही कहा कि ‘व्यवस्था बनी रहनी चाहिए’। उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र के लिए असहमति जरूरी है। लेकिन असहमति जताते समय कभी भी अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।’’ 

'बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी'

राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में  कहा कि शांतिपूर्ण असहमति लोकतंत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है, लेकिन बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि संपत्ति को नष्ट करना शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन नहीं है, यह कानून के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बर्बरता, अतिक्रमण, खिड़कियां तोड़ना, परिसरों को बंद करना, कक्षाओं को रद्द करने के लिए मजबूर करना इनमें से कोई भी शांतिपूर्ण विरोध नहीं है। 

पुलिस ने की कार्रवाई 

गौरतलब है कि, फिलिस्तीन समर्थक छात्रों के विरोध प्रदर्शन ने कोलंबिया विश्वविद्यालय को हिलाकर रख दिया। इसके बाद यह विरोध अन्य विश्वविद्यालयों में भी फैल गया। विरोध प्रदर्शनों को लेकर पुलिस ने कार्रवाई भी की है। एक हजार से अधिक छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। इजराइल विरोधी प्रदर्शन में सिर्फ छात्र ही नहीं, बल्कि बाहरी लोग भी शामिल हैं। कोलंबिया में विश्वविद्यालय से लेकर, होटलों और अन्य जगहों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। इस दौरान न्यूयॉर्क के एक डॉक्टर समेत कई प्रदर्शनकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह सभी छात्र नहीं हैं। 

इजराइल को जारी है हथियारों की सप्लाई

इससे पहले अमेरिका में फिलस्तीन और इजराइल समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई है। झड़प बुधवार को उस वक्त हुई थी जब फिलस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा के लिए अवरोधक लगाए थे। इजराइल समर्थक प्रदर्शनकारियों के साथ झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे को धक्का दिया, लात मारी और लाठियों से हमला किया था। देखने वाली बात यह भी है कि  एक तरफ राष्ट्रपति जो बाइडन इजराइल के कदम की आलोचना की है तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिका की ओर से उसे हथियारों की आपूर्ति भी जारी है। (एपी) 

यह भी पढ़ें:

भारत, जापान अप्रवासियों से रखते हैं परहेज, जानें चीन और रूस के बारे में क्या है बाइडन की सोच

पाकिस्तान में कैसे हुए आम चुनाव, अब इमरान खान की पार्टी ने खोले राज; जारी किया White Paper

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement