A
Hindi News खेल क्रिकेट 'यह मेरा अंतिम वर्ल्ड कप...,' टूर्नामेंट से पहले दिग्गज भारतीय का बड़ा बयान

'यह मेरा अंतिम वर्ल्ड कप...,' टूर्नामेंट से पहले दिग्गज भारतीय का बड़ा बयान

भारत के लिए 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहने वाले दो खिलाड़ी मौजूदा समय में भी वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा हैं। यह दोनों खिलाड़ियों का अंतिम विश्व कप होने की अटकलें लगने लगी हैं।

Ravichandran Ashwin, Virat Kohli- India TV Hindi Image Source : GETTY Ravichandran Ashwin, Virat Kohli

भारत में पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट के वर्ल्ड वॉर यानी वनडे विश्व कप का काउंटडाउन जारी है। भारत पहली बार अकेले इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया 8 अक्टूबर से अपना अभियान शुरू करेगी। भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होना है। इस टूर्नामेंट के लिए अंतिम मोड़ पर भारत के स्क्वॉड में भी एक बड़ा बदलाव हुआ है। चोटिल अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं अब टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने इसको संभवत: अपना अंतिम वर्ल्ड कप कह दिया है।

दरअसल हम बात कर रहे हैं स्क्वॉड में अंतिम समय पर शामिल हुए रविचंद्रन अश्विन की। उन्होंने शनिवार को स्वीकार किया कि आगामी वर्ल्ड कप उनका अंतिम विश्व कप भी हो सकता है। आपको बता दें कि ट्रायल के तौर पर अक्षर पटेल की जगह अश्विन और वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम में शामिल किया गया था। अश्विन ने उस सीरीज में शानदार गेंदबाजी भी की और दो मैचों में चार विकेट लेते हुए शानदार इकॉनमी भी दिखाई। इसके बाद अश्विन को अक्षर की जगह वर्ल्ड कप टीम में जोड़ लिया गया। अब शनिवार को डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच से पहले 37 वर्षीय अश्विन ने बड़ा बयान दिया है।

'मेरा अंतिम विश्व कप हो सकता है...'

अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से बातचीत करते हुए कहा कि, मैं अच्छी लय में हूं और इस टूर्नामेंट का लुत्फ उठाना चाहता हूं। यह भारत के लिए मेरा अंतिम विश्व कप हो सकता है इसलिए पूरे टूर्नामेंट का आनंद लेना मेरे लिए सबसे अहम है। टीम में अचानक अपने सेलेक्शन पर वह बोले कि, जीवन कई उतार चढ़ाव से भरा होता है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने सोचा नहीं था कि मैं वर्ल्ड कप में टीम के साथ मौजूद रहूंगा। परिस्थितियों ने यह सुनिश्चित किया कि मैं आज यहां हूं, टीम मैनेजमेंट ने और कप्तान रोहित शर्मा ने मुझ पर भरोसा दिखाया। उसके लिए धन्यवाद अदा करता हूं। 

Image Source : APRavichandran Ashwin

वनडे वर्ल्ड कप में अश्विन का प्रदर्शन

रविचंद्रन अश्विन ने वनडे विश्व कप इतिहास में भारत के लिए 10 मैच खेले हैं जिसमें उनका अंतिम मुकाबला 2015 में था। उन्होंने इसमें 24.88 के औसत से 17 विकेट झटके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट रहा है। खास बात यह भी है कि मौजूदा भारतीय टीम में विराट कोहली के अलावा अश्विन एकमात्र ऐसे सदस्य हैं जो 2011 में विश्व कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा भी थे। 

यह भी पढ़ें:-

12 साल बाद वर्ल्ड कप में मैच खेलने उतरेगी ये टीम, इतनी बार लिया World Cup में भाग

Asian Games 2023: टेनिस में भारत को मिला गोल्ड, जानें मेडल टैली का पूरा हाल

Latest Cricket News