A
Hindi News खेल क्रिकेट रोहित ने कर दिया एकदम साफ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा होगा टीम इंडिया का गेंदबाजी लाइन अप

रोहित ने कर दिया एकदम साफ, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा होगा टीम इंडिया का गेंदबाजी लाइन अप

भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले वनडे मुकाबले में भिड़ने वाली है। इस मैच में ये देखना खास रहेगा कि टीम में किन खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा जाएगा।

Team India- India TV Hindi Image Source : AP Team India

IND vs AUS, ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले वर्ल्ड कप मुकाबले में भिड़ने वाली है। ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में ये देखना खास रहेगा कि चेन्नई की धीमी पिच पर कप्तान रोहित शर्मा किन गेंदबाजों को लेकर मैदान पर उतरते हैं। इसी बीच मैच से पहले कप्तान रोहित ने काफी हद तक साफ कर दिया है कि वह किन बॉलर्स के साथ ऑस्ट्रेलिया का सामना करने उतरेंगे।

इन गेंदबाजों के साथ उतरेंगे रोहित!  

रोहित ने काफी हद तक साफ कर दिया है कि टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। चेन्नई की पिच पर हमेशा से ही स्पिनर्स को मदद मिलती आई है। रोहित ने कहा कि हमारे पास यही खासियत है जहां हम तीन स्पिनरों को खिलाने का जोखिम उठा सकते हैं क्योंकि मैं वास्तव में हार्दिक पांड्या को सिर्फ एक सीमर नहीं मानता हूं। वह एक अच्छे तेज गेंदबाज है, जो अच्छी गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। इससे हमें फायदा मिलता है और तीन स्पिनर्स और तीन सीमरों को जगह देने का मौका भी मिलता है।

ऐसे में ये साफ हो चुका है कि टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा और कुलदीप यादव के साथ मैदान पर उतरने वाली है। वहीं टीम में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के रूप में दो तेज गेंदबाज शामिल रहेंगे। इसके अलावा हार्दिक पांड्या भी कुछ ओवर्स करते हुए नजर आएंगे।

मैदान पर उतरेंगे तीन स्पिनर्स

रोहित ने कहा कि ऐसी संभावना है कि हम इस पिच पर तीन स्पिनरों के साथ तीन सीमर्स भी खेला सकते हैं। इससे हमें संतुलन और 8वें नंबर पर बल्लेबाजी का विकल्प भी मिलता है। हमें कल दोपहर फिर से यहां आना होगा और देखना होगा कि पिच कैसी दिखती है, लेकिन 3 स्पिनर्स निश्चित रूप से एक विकल्प है। 

रोहित ने मानी कि मार्च में वनडे में भारत-ऑस्ट्रेलिया से पीछे था और उम्मीद जताई कि उनकी टीम रविवार को उस मैच की गलतियां नहीं दोहराएगी। रोहित ने कहा कि हमने पहले क्या किया है, मुझे नहीं लगता कि यह बहुत अधिक मायने रखेगा। आपको उस दिन अच्छा क्रिकेट खेलना होगा और ऑस्ट्रेलिया तो ऑस्ट्रेलिया है, हम जानते हैं कि वे आईसीसी टूर्नामेंट्स में कैसा खेलते हैं। यही कारण है कि उनके पास इतनी सारी चैंपियनशिप हैं।

साउथ अफ्रीका ने कर दिया बड़ा कारनामा, टूटा वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड

वनडे वर्ल्ड कप में टूटा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास

Latest Cricket News