A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, कौन है टूर्नामेंट का लीडिंग विकेट टेकर; देखें लिस्ट

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, कौन है टूर्नामेंट का लीडिंग विकेट टेकर; देखें लिस्ट

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण 2007 में खेला गया था। अभी तक सात संस्करण हो चुके हैं और आठवें की तैयार है। 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जाएगा।

T20 World Cup Top 5 Batsmen And Bowlers- India TV Hindi Image Source : INDIA TV T20 World Cup Top 5 Batsmen And Bowlers

Highlights

  • 16 अक्टूबर से होगी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत
  • 13 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
  • अभी तक 2007 से 2021 तक 7 बार हो चुका है टूर्नामेंट का आयोजन

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने में बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। उससे पूर्व टूर्नामेंट के इतिहास के कई रिकॉर्ड भी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। उन्हीं में से सबसे अहम रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों का। अगर भारत के लिहाज से बात करें तो 2007 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के अभी तक कुल 7 संस्करण हो चुके हैं। जिसमें टॉप-5 रन स्कोरर में दो भारतीय शामिल हैं तो वहीं टॉप-5 विकेट टेकर्स में कोई भी इंडियन गेंदबाज नहीं है। 

रविचंद्र अश्विन ही ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। वह इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। उनके बाद 18वें स्थान पर हैं रविंद्र जडेजा जो आगामी विश्व कप टीम का हिस्सा भी नहीं हैं। अश्विन ने विश्व कप में 18 मैच खेलते हुए 26 विकेट लिए हैं। वहीं जडेजा के नाम 22 मैचों में 21 विकेट दर्ज हैं। टॉप-35 में कोई भी भारतीय तेज गेंदबाज नहीं शामिल है, 36वें स्थान पर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान हैं जिन्होंने 15 मैचों में 16 विकेट लिए थे। आइए जानते हैं अब यह खास आंकड़े:-

सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
  1. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)- 31 मैच 1016 रन, 6 अर्धशतक और 1 शतक
  2. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)- 33 मैच 965 रन, 7 अर्धशतक और 2 शतक
  3. तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)- 35 मैच 897 रन, 6 अर्धशतक और 0 शतक
  4. रोहित शर्मा (भारत)- 33 मैच 847 रन, 8 अर्धशतक और 0 शतक
  5. विराट कोहली (भारत)- 21 मैच 845 रन, 10 अर्धशतक और 0 शतक
सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
  1. शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)- 31 मैच 41 विकेट
  2. शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)- 34 मैच 39 विकेट
  3. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)- 31 मैच 38 विकेट
  4. सईद अजमल (पाकिस्तान)- 23 मैच 36 विकेट
  5. अजंता मेंडिस (श्रीलंका)- 21 मैच 35 विकेट

16 अक्टूबर से होगी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत

टी20 विश्व कप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर (क्वालीफायर राउंड) से होगी और 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलेगी। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सुपर-12 के ग्रुप 2 में मौजूद है जिसमें पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें उसके साथ हैं। टीम इंडिया के ग्रुप में दो और टीमें क्वालीफायर राउंड के बाद शामिल होंगी। 

यह भी पढ़ें:-

T20 World Cup 2022 Team India Jersey: टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्ज, नए अंदाज और पुराने रंग में दिखेंगे 'मेन इन ब्लू'

IND vs AUS: टीम इंडिया का यह बड़ा सिरदर्द हुआ दूर! विश्व कप से पहले विराट कोहली संभालेंगे यह भूमिका

T20 World Cup: न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान, रिकॉर्ड सातवीं बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगा यह खिलाड़ी

T20 World Cup: पाकिस्तान की जर्सी लॉन्च, किसी ने तरबूज तो किसी ने टॉयलेट क्लीनर बताया; देखें मजेदार मीम्स

Latest Cricket News