A
Hindi News खेल क्रिकेट T20 World Cup 2022: वसीम जाफर ने गिनवाई भारत समेत कई टीमों की कमी, इंग्लैंड को लेकर कसा तंज

T20 World Cup 2022: वसीम जाफर ने गिनवाई भारत समेत कई टीमों की कमी, इंग्लैंड को लेकर कसा तंज

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 राउंड के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होने वाले हैं। उससे पहले वसीम जाफर ने कई टीमों की कमियां गिनवाई है।

Wasim Jaffer Tweet- India TV Hindi Image Source : TWITTER Wasim Jaffer Tweet

Highlights

  • वर्ल्ड कप में कमजोर है भारत की बॉलिंग यूनिट
  • पाकिस्तान से पहले मुकाबले में भिड़ेगा भारत
  • वसीम जाफर ने ट्वीट कर गिनवाई टीमों की कमी

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबलों के बाद शनिवार, 22 अक्टूबर से सुपर 12 के मुकाबले खेले जाएंगे। इस साल का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। सभी टीम वर्ल्ड कप के लिए जमकर मेहनत कर रही है। खिलाड़ी घंटो नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस साल के वर्ल्ड कप के लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार है। सभी क्रिकट एक्सपर्ट्स वर्ल्ड कप और टीमों को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। 

वर्ल्ड कप के लिए कई टीमों को इंजरी का सामना करना पड़ा है। भारत के भी लीड बॉलर जसप्रीत बुमराह इंजरी की वजह से वर्ल्ड कप बाहर हो गए थे। श्रीलंका की बात करे तो वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में उनके भी कई खिलाड़ी चोटिल हो गए। जिस वह से टीम में कमियां नजर आ रही है। सभी टीमों की कमियों को लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी राय रखते हुए इंगलैंड क्रिकेट टीम के मजे लिए हैं।

क्या बोले जाफर

वसीम जाफर ने ट्वीट करते हुए सभी टीम की कमियां गिनवाई है। "वसीम जाफर ने ट्विटर पर लिखा कि भारत टीम के पास 150 किलोमीटर की गति से गेंद फेकने वाला गेंदबाज नहीं है। पाकिस्तान की टीम के पास फिनिशर नहीं है। न्यूजीलैंड की टीम का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। श्रीलंका के पास अनुभवी टीम नहीं है।" अंत में उन्होंने इंग्लैंड की टीम की कमी बताते हुए कहा कि इंग्लैंड के पास प्रधानमंत्री नहीं है। दरअसल इंग्लैंड की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने शनिवार को अपने पद से स्तीफा दे दिया। उन्होंने 6 हफ्ते पहले ही प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली थी। 

वसीम जाफर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर मैच पर अपनी राय देते रहते हैं। कई बार वह भारतीय टीम का मजाक बनाने वालों को ऐसा रिप्लाई करते हैं कि सामने वाले उस पर कुछ कह ही नहीं पता। वसीम ने इस ट्वीट के जरिए मजाक तो किया ही लेकिन भारतीय टीम की एक बड़ी कमी गिनवा दी। भारत इस वर्ल्ड कप को जीतने वाली प्रबल दावेदार टीमों में से एक है। लेकिन इस वर्ल्ड कप में भारत की गेंदबाजी टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है। भारत के पास इस वर्ल्ड कप में 150+ किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला एक भी गेंदबाज नहीं है। ऐसे में भारत इस वर्ल्ड कप में कैसी गेंदबाजी करता है यह देखना दिलचस्प होगा।

यह भी पढ़े:

Roger Binny BCCI: भारतीय क्रिकेटर्स की मौजूदा हालत से नाखुश रोजर बिन्नी, बड़े बदलाव के दिए संकेत

T20 World Cup 2022 IND vs PAK: एक गुरुमंत्र से शाहीन अफरीदी बने सुपरस्टार, भारत को मिली वर्ल्ड कप में पहली हार

T20 World Cup 2022: शेन वॉटसन का बड़ा दावा, 'भारत के पास है अकेले अपने दम पर वर्ल्ड कप जिताने वाला एक खिलाड़ी'

Latest Cricket News