A
Hindi News खेल क्रिकेट IND U19 vs BAN U19: टीम इंडिया ऐसी पिच पर खेलेगी वर्ल्ड कप का पहला मैच, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND U19 vs BAN U19: टीम इंडिया ऐसी पिच पर खेलेगी वर्ल्ड कप का पहला मैच, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND U19 vs BAN U19 Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों का वर्ल्ड कप 2024 में यह पहला मैच है। ऐसे में आइए जानते हैं कि यह मैच कैसी पिच पर खेला जाएगा।

IND U19 vs BAN U19- India TV Hindi Image Source : ACC IND U19 vs BAN U19 Pitch Report

India vs Bangladesh Pitch Report: भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को ICC U19 वर्ल्ड कप 2024 में अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने उतरेगी। टीम इंडिया गत चैंपियन टीम के तौर पर यह टूर्नामेंट खेस रही है। ब्लोमफोन्टेन का मैंगौंग ओवल महत्वपूर्ण ग्रुप ए गेम की मेजबानी करेगा और दोनों टीमें अपने वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले को जीतकर अभियान की शुरुआत अच्छी तरह से करना चाहेगी। पांच बार के चैंपियन भारत का नेतृत्व इन-फॉर्म बल्लेबाज उदय सहारन करेंगे, जिसमें अर्शिन कुलकर्णी और सौम्य कुमार पांडे जैसे खिलाड़ियों पर नजर रहेगी। भारतीय युवा खिलाड़ियों को पिछले महीने एशिया कप सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 26 मैच खेले गए हैं। जहां भारत ने 21 और बांग्लादेश ने 5 मैचों में जीत हासिल की है।

पिछले महीने U19 एशिया कप जीतने और हाल ही में अभ्यास मैच में शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद बांग्लादेश अच्छी फॉर्म में है। उन्होंने भारत U19 टीम के खिलाफ पिछले चार मुकाबलों में से दो में जीत हासिल की है, इसलिए फैंस शनिवार को मैंगांग ओवल में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे होंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस वेन्यू की पिच कैसी होगी।

मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोन्टेन की पिच रिपोर्ट

मैंगौंग ओवल की पिच 50 ओवर के मैच में काफी अच्छी होती है, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को पूरे खेल में कुछ मदद मिलती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 248 है और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 25 में से 15 मैच जीते हैं। आयरलैंड और यूएसए ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के शुरुआती गेम में एक समान पिच पर खेला, इसलिए स्पिन गेंदबाजों को शनिवार को इस्तेमाल की गई सतह पर कुछ टर्न मिलने की उम्मीद है। 

मंगौंग ओवल​ के रिकॉर्ड्स और आंकड़े

  • कुल वनडे मैच: 35
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच: 15
  • पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 18
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 248
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 205
  • उच्चतम कुल स्कोर: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका द्वारा 399/9 
  • पीछा किया गया उच्चतम स्कोर: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड द्वारा 347/5
  • सबसे कम कुल रिकॉर्ड स्कोर: जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका द्वारा 78/10
  • सबसे कम कुल बचाव किया गया स्कोर: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका द्वारा 203/6

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत U19 टीम:  उदय सहारन (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, मुशीर खान, अरावली अवनीश राव, सौम्य कुमार पांडे, मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन, धनुष गौड़ा, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी

बांग्लादेश U19 टीम:  महफुजुर रहमान रब्बी (कप्तान), आशिकुर रहमान शिबली, जिशान आलम, चौधरी एमडी रिजवान, आदिल बिन सिद्दीक, मोहम्मद अशरफुज्जमान बोरानो, अरिफुल इस्लाम, शिहाब जेम्स, अहरार अमीन, शेख परवेज जिबोन, रफी उज्जमान रफी, रोहनात दौला बोरसन , इकबाल हसन इमोन, वसी सिद्दीकी, मारूफ मृधा

यह भी पढ़ें

IND vs JAP: टीम इंडिया का ओलंपिक का सपना टूटा, जापान से हारकर हुए बाहर

हैदराबाद है टीम इंडिया का किला, अंग्रेजों के लिए भेद पाना होगा मुश्किल

Latest Cricket News