A
Hindi News खेल आईपीएल CSK vs RCB : चेन्नई के खिलाफ 'शून्य' पर आउट होकर एबी डी विलियर्स ने अपने नाम दर्ज किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड!

CSK vs RCB : चेन्नई के खिलाफ 'शून्य' पर आउट होकर एबी डी विलियर्स ने अपने नाम दर्ज किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड!

सीएसके के खिलाफ डी विलियर्स चौथी बार आईपीएल में शून्य पर आउट हुए हैं और बाकी टीमों के मुकाबले ये कई ज्यादा है।

AB De Villiers Getting Duck out in IPL Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore CSK vs RCB- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM AB De Villiers Getting Duck out in IPL Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore CSK vs RCB

आईपीएल 2020 का 25वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी की धाकड़ बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने शून्य पर आउट होकर अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है। सीएसके के खिलाफ डी विलियर्स चौथी बार आईपीएल में शून्य पर आउट हुए हैं और बाकी टीमों के मुकाबले ये कई ज्यादा है।

ये भी पढ़ें - IPL 2020, CSK vs RCB : टी20 किंग बने विराट कोहली, ऐसा करने वाले बने दुनिया के एकलौते बल्लेबाज
 
आईपीएल टीमों के खिलाफ एबी डी विलियर्स के शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड

vs CSK - 4*
vs KKR - 1
vs SRH - 1
vs DEC - 1
vs RR - 1
vs KXIP - 1

ये भी पढ़ें - KXIP vs KKR : केकेआर के हाथों मिली हार के बाद छलका केएल राहुल का दर्द, कहा 'मेरे पास कोई जवाब नहीं है'

उल्लेखनीय है, इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। एरोन फिंच मात्र 2 के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद पडिक्कल ने भी धीमी बल्लबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 33 रन बनाए। हर किसी को उम्मीद थी की एबी डी विलियर्स आकर इस रन गति को बढ़ाएंगे, लेकिन वह 11वें ओवर की 5वीं गेंद पर शार्दुल ठाकुर का शिकार बन बैठे।

आरसीबी के लिए एक बार फिर विराट कोहली अकेले ही रन बना रहे हैं। खबर लिखे जाने तक आरसीबी ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिये हैं। क्रीज पर विराट कोहली 68 और शिवम दूबे 18 रन बनाकर मौजूद हैं। बैंगलोर की टीम आखिरी दो ओवर में कम से कमम 30 रन बनाना चाहेगी।