A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020, KKR vs CSK : जीते मैच में हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कप्तान धोनी ने दिया ये बड़ा बयान

IPL 2020, KKR vs CSK : जीते मैच में हार का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ते हुए कप्तान धोनी ने दिया ये बड़ा बयान

कहीं ना कहीं जीते हुए मैच में हार जाने के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा, "मध्यक्रम के ओवेरों में उन्होंने ( केकेआर ) के गेंदबाजों ने दो से तीन बेहतरीन ओवर डालें।"

MS Dhoni- India TV Hindi Image Source : IPL 2020.COM MS Dhoni

कोरोना महामारी के बीच देश से बाहर युएई में इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) के 13वें सीजन का 21वां मुकाबला अबु धाबी में कोलकाता नाइटराइडर्स ( केकेआर ) और टीम चेन्नई सुपर किंग्स ( सीएसके ) के बीच खेला गया। जिसमें केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में चेन्नई की टीम सलामी बल्लेबाज शेन वाटसन (50) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना पाई और उसे 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 

इस तरह एक समय ऐसा लग रहा था चेन्नई आसानी से मैच में जीत हासिल कर लेगी। मगर उसे हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में कहीं ना कहीं जीते हुए मैच में हार जाने के बाद चेन्नई के कप्तान धोनी ने कहा, "मध्यक्रम के ओवेरों में उन्होंने ( केकेआर ) के गेंदबाजों ने दो से तीन बेहतरीन ओवर डालें। उसमें हमने विकेट गंवाए। हमारी बल्लेबाजी उस समय अलग लगी जिसके चलते नतीजा भी अलग दिखा।"

वहीं पीयूष चावला की जगह कर्ण शर्मा को खिलाए जाने के बारे में धोनी ने कहा, "कर्ण ने अच्छी गेंदबाजी की। गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें 160 के आस - पास रखा। मगर बल्लेबाजो के चलते हम हार गए। अंत में हमें कोई भी बाउंड्री नहीं मिली। अगर कोई बैक ऑफ़ लेंथ पर गेंदबाजी करता है तो आपको बाउंड्री मारने का तरीका ढूँढना होगा।"

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : बेन स्टोक्स ने जब उठाया नरेन के बैटिंग ऑडर पर सवाल तो युवराज सिंह ने इस तरह ली फिरकी

गौरतलब है कि टॉस जीतने के बाद केकेआर ने अपनी सलामी बल्लेबाजी में बदलाव किया और सुनील नरेन की जगह राहुल त्रिपाठी को मौका दिया था। राहुल ने इस मौके को काफी अच्छे से भुनाया और 81 रन की दमदार पारी खेली। उनके अलावा कोलकाता का कोई और बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना सका।चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट लिए। सैम कुरैन, शार्दूल ठाकुर, कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।

ये भी पढ़े : KKR vs CSK : 39 की उम्र में धोनी ने लाजवाब कैच पकड़कर दिया आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब, देखें वीडियो

बता दें की इस तरह जीत के साथ केकेआर की टीम 5 मैचों मने 3 जीत के साथ 6 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गई है। जबकि चेन्नई की टीम को 6 मैचों में चौथी हार का सामना करन पड़ा और वो 4 अंक के साथ अब 5वें स्थान पर आ गई है।