A
Hindi News खेल आईपीएल केएल राहुल ने क्रिस गेल को बताया ड्रेसिंग रूम के महत्वपूर्ण सदस्य, तारीफ में कही ये बात

केएल राहुल ने क्रिस गेल को बताया ड्रेसिंग रूम के महत्वपूर्ण सदस्य, तारीफ में कही ये बात

राहुल ने क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक बनाये रखते हैं।   

KL Rahul told Chris Gayle important member of dressing room, said this in praise - India TV Hindi Image Source : @IPL KL Rahul told Chris Gayle important member of dressing room, said this in praise 

अबु धाबी। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल को उम्मीद है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग के इस 13वें सत्र में प्लेआफ में क्वालीफाई करने में कामयाब रहेगी । राजस्थान रॉयल्स से शुक्रवार को सात विकेट से मिली हार ने पंजाब के समीकरण बिगाड़ दिये हैं। पंजाब फिलहाल चौथे स्थान पर है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल्स के भी समान अंक हैं। पंजाब को रविवार को आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है।

राहुल ने रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘हम जीत के साथ अंक करके चौथे स्थान पर बने रहने की कोशिश करेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - इंडियन प्रीमियर लीग की व्यूअरशिप में 28 फीसदी का इजाफा : बार्क रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि रॉयल्स के खिलाफ मैच में ओस की भूमिका अहम रही और उनके गेंदबाजों को गीली गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा,‘‘हमने मैच से पहले इस पर बात की थी। यह हमारे लिये महत्वपूर्ण मैच था। मैं टॉस जीतता तो पहले गेंदबाजी का फैसला लेता क्योंकि बाद में ओस पड़ रही थी।’’

राहुल ने क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक बनाये रखते हैं। 

ये भी पढ़ें - IPL 2020 : स्मिथ ने बेन स्टोक्स को विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक करार दिया

उन्होंने कहा,‘‘गेल ड्रेसिंग रूम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि वैसे भी वह काफी प्रेरणादायक हैं। वह माहौल सकारात्मक बनाये रखते हैं और उनकी बल्लेबाजी मजेदार होती है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘कोई नहीं कह सकता कि वह 41 वर्ष के हैं। लगता है कि पहली बार आईपीएल में उतरे हैं।’’