A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2020 : सुपर ओवर में मिली जीत से भी खुश नहीं दिखे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली

IPL 2020 : सुपर ओवर में मिली जीत से भी खुश नहीं दिखे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली

सीजन-13 में आरसीबी की तीन मैचों में से यह दूसरी जीत है। वहीं इस साल टूर्नामेंट में यह दूसरा ओवर खेला गया। 

RCB, Virat Kohli, Mumbai Indians, IPL, IPL 2020 - India TV Hindi Image Source : PTI Virat kohli 

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को सुपरओवर में हरा दिया। सीजन-13 में आरसीबी की तीन मैचों में से यह दूसरी जीत है। वहीं इस साल टूर्नामेंट में यह दूसरा ओवर खेला गया। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सुपर ओवर तक मैच गया था।

इस रोमांचक जीत के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा, ''मेरे पास अभी कहने को कोई शब्द नहीं है। यह मैच एक रोलर-कोस्टर की तरह था। मुझे लगता है कि मुंबई ने हमसे अच्छा खेला खास तौर से बीच के ओवरों में। हम उस दौरान अपनी रणनीति बनाई लेकिन वह हमारे काम नहीं आ सकी।''

यह भी पढ़ें-  IPL 2020, MI vs RCB : सुपरओवर तक पहुंचे रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को हराया, सीजन-13 दर्ज की दूसरी जीत

उन्होंने कहा, ''हमने बहुत ही करीबी जीत दर्ज की हम इस पर और ध्यान देना चाहते हैं जिससे की आगे ऐसा ना हो। वहीं सुपरओवर में हम इस बात पर फोकस कर रहे थे कि हम जितना अधिक हो सके एक और दो रन के लिए दौड़ेंगे और सही गेंद पर बाउंड्री का प्रयास करेंगे।''

इसके अलावा कोहली ने टीम की फील्डिंग को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, ''हमें अपने फील्डिंग पर काम करना होगा। अगर हमने कैच नहीं छोड़े होते तो शायद मैच इतना करीबी नहीं होता और हम आसानी से जीत पाते।''

विराट कोहली ने इसके अलावा मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की और कहा कि वह एक शानदार गेंदबाज हैं और उनके खिलाफ खेलना आसान नहीं है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2020, RCB vs MI : हार के बाद रोहित ने बताया, इस कारण सुपर ओवर में ईशान किशन को नहीं भेजा

उन्होंने कहा, ''लोगों को इस तरह का मैच देखना काफी पसंद है। आज के मैच में वाशिंगटन सुंदर ने हमारे लिए पावर प्ले में शानदार गेंदबाजी। वहीं गुरकीरत मान को आज बैटिंग का मौका नहीं। इसके अलावा नवदीप सैनी ने डेथ ओवर और सुपर ओवर में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।''

आपको बता दें कि इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 201 रनों का स्कोर खड़ा। इसके जवाब में मुंबई की टीम भी 20 में ओवर में 201 रन ही बना पाई और मुकाबला टाई हो गया और नतीजा सुपरओवर में निकला।