A
Hindi News खेल आईपीएल KXIP vs SRH : 14 रन पर 7 विकेट खोकर हैदराबाद ने अपने नाम दर्ज किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

KXIP vs SRH : 14 रन पर 7 विकेट खोकर हैदराबाद ने अपने नाम दर्ज किया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

एक समय पर हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन था, लेकिन मनीष पांडे के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पंजाब ने अगले 14 रनों में उनके 7 विकेट चटका दिए।

Sunrisers Hyderabad register a shameful record after losing 7 wickets for 14 runs Against KXIP- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM Sunrisers Hyderabad register a shameful record after losing 7 wickets for 14 runs Against KXIP

आईपीएल 2020 का 43वां मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद को लो स्कोरिंग मैच में 12 रन से मात देकर अपने लगातार चौथा मुकाबला जीता। इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सामने 127 रन का लक्ष्य रखा था जिसके सामने पूरी टीम 19.5 ओवर में 114 रन पर ढेर हो गई थी। एक समय पर हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन था, लेकिन मनीष पांडे के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पंजाब ने अगले 14 रनों में उनके 7 विकेट चटका दिए। इसी के साथ हैदराबाद के नाम एक शर्मानक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

ये भी पढ़ें - KXIP vs SRH : मैन ऑफ द मैच बने क्रिस जॉर्डन ने पढ़े अर्शदीप की तारीफ में कसीदे

आईपीएल में आखिरी 7 विकेट सबसे कम में खोने का रिकॉर्ड

8/7 (144/3-152) DC v KXIP मोहाली 2019
10/7 (106/3-116) SRH v DC हैदराबाद 2019
12/7 (149/3-161) Deccan v DD डरबन 2009
14/7 (100/3-114) SRH v KXIP दुबई 2020 *

वहीं इसके अलावा हैदराबाद के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड यह दर्ज हुआ है। हैदराबाद की टीम का छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए असफल चेज ममें यह सबसे बुरी हार है।

ये भी पढ़ें - KXIP vs SRH : 'हम जीत की आदत डाल रहे हैं', हैदराबाद को मात देने के बाद बोले केएल राहुल

आईपीएल में छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की असरफल चेज

127 बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, दुबई 2020*
137 बनाम मुंबई इंडियंस, हैदराबाद 2019
149 बनाम राइजिंग पुणे सुपरजाइंट हैदराबाद 2017

वहीं पंजाब की टीम हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का दूसरा सबसे कम स्कोर डिफेंड करने में सफल रही है। 

पंजाब द्वारा आईपीएल में डिफेंड किया गया सबसे कम स्कोर 

119 बनाम मुंबई इंडियंस, डरबन 2009
126 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, दुबई 2020*
132 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, अबु धाबी 2014