A
Hindi News खेल आईपीएल बीसीसीआई ने बढ़ती कोविड-19 महामारी को देखते हुए IPL कवरेज पर लिया बड़ा फैसला

बीसीसीआई ने बढ़ती कोविड-19 महामारी को देखते हुए IPL कवरेज पर लिया बड़ा फैसला

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मीडियाकर्मी मैचों और टीम के अभ्यास सत्रों को को कवर करने के लिये स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते।’’   

BCCI takes a big decision on IPL coverage in view of the growing Covid-19 epidemic - India TV Hindi Image Source : PTI BCCI takes a big decision on IPL coverage in view of the growing Covid-19 epidemic 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरूवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के चलते मीडिया को स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें चरण के मैचों को कवर करने की अनुमति नहीं दी जायेगी लेकिन अगर हालात सुधरते हैं तो पाबंदियां हटायी जा सकती हैं। 

हरेंद्र सिंह को अमेरिकी पुरुष हॉकी टीम का मुख्य कोच चुना गया

लोकप्रिय टी20 लीग दर्शकों के बिना ही आयोजित की जा रही है। पीटीआई ने पहले खबर दी थी कि मीडिया को स्टेडियम में से मैचों को कवर करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

IPL 2021 : शुभमन गिल के खेल के कायल हैं पैट कमिन्स, तारीफ में कही ये बड़ी बात

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘‘स्वास्थ्य और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए मीडियाकर्मी मैचों और टीम के अभ्यास सत्रों को को कवर करने के लिये स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकते।’’ 

अर्जेंटीना के खिलाफ प्रो लीग मैच में भारत को अपना श्रेष्ठ खेल दिखाने की जरूरत : कोच रीड

इसमें कहा गया, ‘‘अगर स्वास्थ्य और सुरक्षा परिस्थितियां सत्र के अंत में ठीक हो जाती हैं तो मीडिया को टूर्नामेंट के कवरेज के लिये स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है। यह घोषणा आने वाले समय में की जायेगी। ’’

बीसीसीआई मीडिया को प्रत्येक मैच के बाद वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस की सुविधा मुहैया करायेगा। आईपीएल शुक्रवार से गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच से शुरू हो रहा है।