A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद फूटा धोनी का गुस्सा, इसे बताया जिम्मेदार

IPL 2021 : दिल्ली के खिलाफ मिली हार के बाद फूटा धोनी का गुस्सा, इसे बताया जिम्मेदार

टू्र्नामेंट के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों  सीएसके को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। 

MS Dhoni, Rishabh Pant, Sports, cricket, IPL 2021, IPL, DC vs CSK - India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM MS Dhoni 

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत निराशाजक रही। धोनी की टीम को टू्र्नामेंट के दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद धोनी काफी निराश नजर आए और गेंदबाजों को इसका जिम्मेदार बताया।

मैच के बाद धोनी ने कहा, ''मैच में बहुत कुछ ओस पर निर्भर था। ओस को लेकर हम शुरू से ही सोच रहे थे। यही कारण है कि मैं चाहता था कि बोर्ड पर अधिक से अधिक रन हो। हमारे बल्लेबाजों ने शानदार काम किया और हम 188 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रहे।''

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : दिल्ली कैपिटल्स की सीजन-14 में धमाकेदार शुरुआत, अपने पहले मैच में सीएसके को 7 विकेट से रौंदा

उन्होंने कहा, ''हम गेंदबाजी में दिल्ली से पीछे रह गए। मैच में हम और बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे। बल्लेबज जिस तरह से प्रहार कर रहे थे, उसके देखते हुए हमारे गेंदबाजों ने सही से अपनी रणनीति पर काम नहीं किया और कई सारी लूज गेंद डाली। हालांकि इससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है जो कि सीजन के आगे के मैचों में काम आएगा।''

पिच को लेकर धोनी ने कहा, ''शुरुआत में पिच पर गेंद हल्का रुक कर आ रही थी लेकिन बाद में यह बल्लेबाजी के लिए सही हो गई थी लेकिन मैं फिर भी कहुंगा कि हमने कम से 15 से 20 रन बनाए और दिल्ली को कम से कम 200 से उपर का लक्ष्य देना चाहिए था।''

इसके अलावा धोनी ने दिल्ली के ओपनर बल्लेबाजों की भी जमकर तारीफ। साथी ही गेंदबाजों को भी सराहा।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 : जीत के बाद पृथ्वी शॉ का बड़ा खुलासा, बताया कैसे हासिल की खोई हुई फॉर्म

आपको बता दें कि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर किया।

इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 8 गेंद शेष रहते ही 190 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।