A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : पोलार्ड के लिए इस समय IPL सबसे अहम, T20 वर्ल्ड कप को लेकर कही ये बड़ी बात

IPL 2021 : पोलार्ड के लिए इस समय IPL सबसे अहम, T20 वर्ल्ड कप को लेकर कही ये बड़ी बात

मुंबई इंडियंस (MI) के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि वह अभी पूरी तरह से IPL पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

<p>IPL 2021 : पोलार्ड के लिए इस...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 : पोलार्ड के लिए इस समय IPL सबसे अहम, T20 वर्ल्ड कप को लेकर कही ये बड़ी बात

मुंबई इंडियंस (MI) के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने कहा है कि वह अभी पूरी तरह से IPL पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं क्योंकि इस समय T20 विश्व कप के बारे में सोचना "अप्रासंगिक" है। MI ने मंगलवार को 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स पर बड़ी जीत दर्ज की।

पोलार्ड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "MI ने मंगलवार को 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 42वें मुकाबले में पंजाब किंग्स पर बड़ी जीत दर्ज की।

RR vs RCB लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग IPL 2021: यहां जानें कब कहां और कैसे देखें आरआर बनाम आरसीबी लाइव मैच

पोलार्ड ने मैच के बाद कहा,‘‘हम रणनीति बनाकर इस तरह के हालात में नहीं पहुंचते । हमें एक दूसरे पर भरोसा है और यह भी यकीन है कि इन हालात से निकल जायेंगे ।’’ मुंबई 11 मैचों में 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। 

पोलार्ड ने कहा,‘‘हमने खुद को इन हालात में डाला है लेकिन खिलाड़ी और प्रबंधन एकजुट है । सभी खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देने और सर्वश्रेष्ठ समाधान तलाशने की बात है । यही खिलाड़ी हमारे लिये पहले भी कमाल कर चुके हैं और आगे भी करेंगे ।’’ 

उन्होंने टीम की बाहर से हो रही आलोचना पर कहा ,‘‘ जब बहुत से लोग बाहर से टीका टिप्पणी करने लगते हैं तो कठिन हो जाता है । जो लोग बोलते हैं, उन्हें समझ में नहीं आता कि क्रिकेटरों पर क्या बीतती है । हमारा फोकस इन युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई पर है।’’ 

आईपीएल के ठीक बाद होने वाले टी20 विश्व कप में पिचें कैसी होंगी, यह पूछने पर वेस्टइंडीज के इस आक्रामक खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो अभी विश्व कप की बात करना अप्रासंगिक है। हम आईपीएल खेल रहे हैं और इसी पर फोकस होना चाहिये । हर कोई पिच की बात कर रहा है लेकिन आपको हर बार मनचाही पिच नहीं मिल सकती । पेशेवर खिलाड़ियों को हर परिस्थिति में ढलना आना चाहिये।’’ 

IPL 2021 MI vs PBKS: रोहित की पलटन से मिली हार से राहुल निराश, बोले- ड्रेसिंग रूम में खेल पर चिंतन करेंगे