A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021 : पैट कमिंस का मानना, IPL आयोजक कुछ चीजों में बेहतर कर सकते थे

IPL 2021 : पैट कमिंस का मानना, IPL आयोजक कुछ चीजों में बेहतर कर सकते थे

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के लेकर आयोजक ‘कुछ चीजों को बेहतर’ कर सकते थे।

<p>IPL 2021 : पैट कमिंस का...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2021 : पैट कमिंस का मानना, IPL आयोजक कुछ चीजों में बेहतर कर सकते थे

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन के लेकर आयोजक ‘कुछ चीजों को बेहतर’ कर सकते थे। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के इस अहम सदस्य ने कहा कि आईपीएल का पिछला सत्र यूएई में शानदार तरीके से आयोजित किया गया था जिसके बाद आयोजकों ने इस साल इसे भारत में कराने का फैसला किया। आईपीएल बायो-बबल (जैव-सुरक्षित) में कोविड-19 संक्रमण के कई मामलों के बाद मंगलवार को इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। पिछले साल भी कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर के कारण आईपीएल को पहले टाल दिया गया था और फिर देरी से यूएई में इसका आयोजन हुआ।

कमिंस ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘ पिछले साल आईपीएल का आयोजन यूएई में हुआ और वह शानदार तरीके से आयोजित टूर्नामेंट था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस साल उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए भारत में कई शहरों में इसे आयोजित करने का फैसला किया। मैं चीजों को देखते हुए यकीन के साथ कह सकता हूं कि वे कुछ मामले में बेहतर कर सकते है।’’

कमिंस की यह प्रतिक्रिया मंगलवार को लीग के स्थगित होने से पहले आयी थी। लीग स्थगित करने की घोषणा सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के कोविड-19 के लिये पॉजिटिव पाये जाने के बाद की गयी। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के वरूण चक्रवर्ती और संदीप वारियर भी पॉजिटिव पाये गए थे । चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी भी पॉजिटिव पाये गए । बाद में पता चला कि टीम के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी कोविड-19 पॉजिटिव है। इससे पहले देश में गंभीर स्वास्थ्य संकट की स्थिति के बाद भी इस टी20 लीग के संचालन की अलोचना हुई थी।

डेविड वॉर्नर की बेटियों ने पापा को भेजा भावुक कर देने वाला संदेश, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

ऑस्ट्रेलिया के इस उपकप्तान ने कहा, ‘‘ यह दो अलग तरह की दुनिया है। हम भाग्यशाली हैं, हम सुरक्षित हैं, हम ठीक से हैं और वहां लोग बुनियादी चिकित्सा उपचार के लिए संघर्ष कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पहले तो यह जनना जरूरी था कि क्या आईपीएल में हमारा खेलना सही था और सभी ने कहा कि यह तीन-चार घंटे के लिए राहत देगा। मैं जो कर सकता हूं वह कर रहा हूं। भारत मेरे और क्रिकेटरों के लिए बहुत अच्छा देश है।’’

इस टी20 लीग के टलने के बाद आईपीएल से जुड़े ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी और सहयोगी सदस्य घर वापसी के लिए मालदीव जा सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने पिछले सप्ताह कोविड-19 मामलों के कारण 15 मई तक भारत से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

कोरोना महामारी को लेकर सुरेश रैना का बड़ा बयान, कहा- इतना असहाय कभी महसूस नहीं किया