A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2021, MI v RCB : कोहली के हाथों रन आउट होने के साथ ही रोहित के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2021, MI v RCB : कोहली के हाथों रन आउट होने के साथ ही रोहित के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का मुंबई और बेंगलौर के बीच मैच के साथ आगाज हो चुका है। 

<p>IPL 2021, MI v RCB : कोहली के...- India TV Hindi Image Source : IPLT20.COM IPL 2021, MI v RCB : कोहली के हाथों रन आउट होने के साथ ही रोहित के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का मुंबई और बेंगलौर के बीच मैच के साथ आगाज हो चुका है। चेन्नई में खेले जा रहे IPL 2021 के पहले मुकाबले में RCB के कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई ने चौथे ओवर में ही कप्तान रोहित शर्मा के रुप में अपना पहला विकेट खो दिया। रोहित महज 19 रन बनाकर विराट कोहली के हाथों रन आउट हुए। इसी के साथ रोहित के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। 

IPL 2021, MI vs RCB : कोहली व रोहित नहीं बल्कि ये 3 खिलाड़ी पलट सकते हैं आज के मैच का पासा

दरअसल, रोहित शर्मा IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन आउट होने वाले खिलाड़ी है। ये 36वीं बार था जब रोहित रन आउट होकर पवेलियन लौटे। यही नहीं, ये दूसरी बार है जब IPL सीजन का पहला विकेट रन आउट के रुप में गिरा है। इससे पहले IPL 2012 में फॉफ डुप्लेसिस सीजन के पहले विकेट के रुप में रन आउट हुए थे। उस मैच में डप्लेसिस को मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अंबाति रायुडू ने रन आउट किया था।

IPL 2021 : जानें कौन है रजत पाटीदार, जिसने 49 गेंदों में तूफानी शतक जड़ बनाई RCB की Playing XI में जगह