A
Hindi News खेल आईपीएल IPL 2022 : काइल जैमीसन ने बताया, इस वजह से सीजन-15 के मेगा ऑक्शन में नहीं डाला अपना नाम

IPL 2022 : काइल जैमीसन ने बताया, इस वजह से सीजन-15 के मेगा ऑक्शन में नहीं डाला अपना नाम

जैमीसन आईपीएल के 14वें सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे। वहीं सीजन-15 के लिए आरसीबी ने इस युवा तेज गेंदबाज रिटेन नहीं किया।

Kyle Jamieson, RCB, IPL 2022, cricket news, latest updates, Virat Kohli, IPL auction, IPL mega aucti- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@SNICKO__ Kyle Jamieson and Virat kohli  

Highlights

  • जैमीसन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन से बाहर रहने के अपने फैसले को काफी मुश्किल बताया
  • जैमीसन को पिछले ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 15 करोड़ की बड़ी रकम पर अपनी टीम के लिए खरीदा था

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन से बाहर रहने के अपने फैसले को काफी मुश्किल बताया। जैमीसन आईपीएल के 14वें सीजन में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे। वहीं सीजन-15 के लिए आरसीबी ने इस युवा तेज गेंदबाज रिटेन नहीं किया, जिसके बाद उन्होंने आईपीएल 2022 से हटने का फैसला किया है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए मेगा ऑक्शन से हटने पर जैमीसन ने कहा, ''बहुत सारी वजहें है जिसके कारण है मैंने यह फैसला लिया है। सबसे पहले यह कि पिछले 12 महीनों में कोरोना महामारी के कारण क्वारंटाइन और आइसोलेशन की इतनी सख्त प्रक्रिया हुई गुजरना हुआ जिसके साथ सामंजस्य रखना काफी मुश्किल हो गया है। अगर मैं अगले 12 महीनों के शेड्यूल को देखूं तो इस दौरान से मुश्किल से छह से आठ सप्ताह ही मैं अपने घर पर रहुंगा।''

यह भी पढ़ें- PSL 2022: लाहौर कलंदर्स की जीत में चमके फखर जमान, पेशावर जाल्मी को 29 रनों से रौंदा

उन्होंने कहा, ''दूसरी चीज यह कि पिछले दो सालों में मैंने समझा है कि मेरा इंटरनेशनल करियर अभी सिर्फ दो साल का हुआ है और मैं अभी काफी युवा हूं। ऐसे में मैं चाहता हूं कि अपने खेल पर और अधिक ध्यान दूं। मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड की टीम में मैं जहां पहुंचना चाहता था वहां अभी नहीं पहुंचा हूं। इसलिए नेशनल टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए मुझे खुद पर और काम करना होगा। मैं हर वक्त नहीं खेलना चाहता हूं। मैं घर पर रह कर अपने खेल को और सुधारना चाहता हूं।''

उन्होंने आईपीएल के मेगा से अपने नाम को बाहर रखने पर कहा, ''मेरा यह फैसला काफी मुश्किल था लेकिन मुझे उम्मीद है आगे आने वाले सालों में मैं इस टूर्नामेंट में फिर से खेलुंगा।''

यह भी पढ़ें- On this day in 2018: पृथ्वी शॉ की कप्तानी में चौथी बार भारत ने जीता था विश्व कप का खिताब, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को चटाई थी धूल

आपको बता दें कि काइल जैमीसन को पिछले ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 15 करोड़ की बड़ी रकम पर अपनी टीम के लिए खरीदा था। हालांकि जैमीसन का प्रदर्शन टूर्नामेंट में उस अनुरूप नहीं रहा। वहीं इस साल मेगा का ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में किया जाएगा