A
Hindi News खेल अन्य खेल ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर हुए अमित धनखड़, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कादियान और मलिक सोफिया

ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर हुए अमित धनखड़, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे कादियान और मलिक सोफिया

पहले पीरियड में 0-4 से पिछड़ने के बाद धनकर ने दूसरे पीरियड में वापसी की लेकिन वह मोल्दोवा के पहलवान को पटखनी नहीं दे सके। धनकड़ की हार से यह भी तय हो गया कि तोक्यो खेलों के 74 किग्रा वर्ग में भारत को प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा।   

Amit Dhankhar, Olympic qualifier, Qadian, Malik Sofia, quarter finals- India TV Hindi Image Source : GETTY wrestling mat

सत्यव्रत कादियान और सुमित मलिक ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर भारतीय उम्मीदों को जीवंत रखा है लेकिन अमित धनखड़ गुरुवार को यहां शुरुआती मुकाबला हारने के बाद विश्व ओलंपिक क्वालीफायर से बाहर हो गये। धनखड़ 74 किग्रा क्वालीफिकेशन बाउट में मोल्दोवा के मिहेल सावा से 6-9 से हार गये जिससे ओलंपिक का उनका सपना टूट गया। 

पहले पीरियड में 0-4 से पिछड़ने के बाद धनकर ने दूसरे पीरियड में वापसी की लेकिन वह मोल्दोवा के पहलवान को पटखनी नहीं दे सके। धनकड़ की हार से यह भी तय हो गया कि तोक्यो खेलों के 74 किग्रा वर्ग में भारत को प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद डेविड मिलर को नहीं हुई थी घबराहट, लौटे अपने देश साउथ अफ्रीका

ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये यह आखिरी टूर्नामेंट है जिसमें कादियान (97 किग्रा) और सुमित मलिक (125 किग्रा) के पास टिकट हासिल करने का मौका है। कादियान ने प्री-क्वार्टर फाइनल में प्यूटो रिको के इवान अमादौर रामोस को 5-2 से हराया। 

यह भी पढ़ें- महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति पर टूटा दुखों का पहाड़, कोरोना संक्रमण के कारण मां और बहन वत्सला का हुआ निधन

सुमित 125 किग्रा वर्ग में किर्गिस्तान के अयाल लाजरेव के खिलाफ आखिरी 25 सेकेंड में 1-2 से पीछे चल रहे थे लेकिन आखिरी क्षणों में वह एक अंक हासिल करने में सफल रहे। 

उन्होंने 2-2 की बराबारी में अंतिम अंक हासिल करने के आधार पर जीत दर्ज की। अगले दौर में भी उन्होंने मोल्दोवा के अलेक्जेंडर रामानोव से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 3-2 की जीत दर्ज की।