A
Hindi News खेल अन्य खेल बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिये जापान के बेन मैकलाचलान से की साझेदारी

बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिये जापान के बेन मैकलाचलान से की साझेदारी

भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये जापान के बेन मैकलाचलान के साथ साझेदारी की है।

<p>बोपन्ना ने...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिये जापान के बेन मैकलाचलान से की साझेदारी

मेलबर्न। भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिये जापान के बेन मैकलाचलान के साथ साझेदारी की है। बोपन्ना के जोड़ीदार जोओ साउसा थे लेकिन कोरोना संक्रमण का शिकार होने के कारण उन्हें नाम वापिस लेना पड़ा। यहां 16 जनवरी को पहुंचने के बाद 14 दिन का कड़ा पृथकवास पूरा करने वाले बोपन्ना ने बेन को इस बारे में बताया जिनका अनुभव भी समान था।

पूर्व क्रिकेटर ने माना, ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होने के बाद पृथ्वी शॉ को है मदद की जरूरत

बोपन्ना ने कहा,‘‘मेरी किस्मत अच्छी थी। बेन के जोड़ीदार रावेन क्लासेन को भी नाम वापिस लेना पड़ा और बेन भी जोड़ीदार की तलाश में था। हमने साथ में खेलने का फैसला किया। देखते हैं कि प्रदर्शन कैसा रहता है। जोड़ीदार तलाशना आसान नहीं है लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे मिल गया।’’

ऑस्ट्रेलियाई ओपन आठ फरवरी से शुरू होगा। बोपन्ना के अलावा भारत के दिविज शरण पुरूष युगल में खेलेंगे जबकि सुमित नागल को पुरूष एकल में वाइल्ड कार्ड मिला है। अंकिता रैना को इंतजार करना होगा कि वह महिला एकल में ‘लकी लूजर’ के तौर पर खेल पाती हैं या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले ही राहुल द्रविड़ ने रहाणे को दिया था 'जीत का मंत्र', अब हुआ खुलासा