A
Hindi News खेल अन्य खेल भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की वार्षिक आम बैठक और चुनाव 18 दिसंबर को

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ की वार्षिक आम बैठक और चुनाव 18 दिसंबर को

जय ने एक बयान में कहा, "हमें कोविड-19 के कारण तीन महीने तक चुनावों को स्थगित करना पड़ा। यह चुनाव सितंबर से पहले किए जाने थे।"  

Boxing Federation of India announces AGM, elections on December 18- India TV Hindi Image Source : BFI Boxing Federation of India announces AGM, elections on December 18

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने कहा है कि उसकी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) और चुनाव 18 दिसंबर को गुरुग्राम में होंगे। बीएफआई के महासचिव जय कोली ने सभी ईकाइयों को शुक्रवार शाम को नोटिफिकेशन भेजा है।

ये भी पढ़ें - आरसीबी में शामिल होना चाहता है इंग्लैंड फुटबॉल टीम का कप्तान, कोहली ने दिया मजेदार जवाब

जय ने एक बयान में कहा, "हमें कोविड-19 के कारण तीन महीने तक चुनावों को स्थगित करना पड़ा। यह चुनाव सितंबर से पहले किए जाने थे।"

ये भी पढ़ें - AUS vs IND 1st ODI : भारतीय टीम की परफॉर्मेंस देखकर भड़के हरभजन सिंह, गेंदबाजों के बारे में कह दी ये बात

उन्होंने कहा, "हम अब एजीएम के लिए भी तैयार हैं और चुनावों के लिए भी।"

ये भी पढ़ें - जिमी नीशम और ग्लेन मैक्सवेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तूफानी पारियां खेलने के बाद केएल राहुल को किया ट्रोल

जय ने बताया कि यह एजीएम गुवाहाटी में होने वाली थी।

उन्होंने कहा, "लेकिन कई सदस्यों की अपील के चलते, हमने इसे गुरुग्राम में कराने का फैसला किया। बीएफआई ने राष्ट्रीय खेल कोड-2011 के तहत पहले ही अपने संविधान में सुधार कर लिया है और हमें उम्मीद है कि यह एक अच्छी तरह से होगा।"