A
Hindi News खेल अन्य खेल बेकर से सचिन तक कम उम्र का जादू

बेकर से सचिन तक कम उम्र का जादू

नयी दिल्ली: खेल की दुनियां में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में स्टारडम हासिल कर लिया। खेल में आवश्यकता होती है स्फ़ूर्ती और एनर्जी की जिसका इन खिलाड़ियों ने भरपूर फ़ायदा

शाहिद आफ़रीदी (क्रिकेट)

पाकिस्तान के शाहिद आफ़रीदी ने 1996 में वनडे के साथ अपने क्रिकेट जीवन की शुरुआत की थी और तब उनकी 16 साल 217 दिन के थे। उन्होंने अपने पहले ही वनडे में शतक लगा दिया था। आफ़रीदी को बॉलर मुश्ताक अहमद के घायल होने की वजह से कीनिया ले जाया गया था। उन्होंने सिर्फ 37 बॉल में सेंचुरी बनाई थी जो उस समय रिकार्ड था।