A
Hindi News खेल अन्य खेल बेकर से सचिन तक कम उम्र का जादू

बेकर से सचिन तक कम उम्र का जादू

नयी दिल्ली: खेल की दुनियां में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में स्टारडम हासिल कर लिया। खेल में आवश्यकता होती है स्फ़ूर्ती और एनर्जी की जिसका इन खिलाड़ियों ने भरपूर फ़ायदा

नादिया कोमानिच (जिमनास्टिक)

रोमानिया की नादिया कोमानिच सिर्फ़ छह साल की थी जब उन्हें जिमनास्टिक के एक विशेष स्कूल के लिए चुना गया था। 13 साल की उम्र में नादिया ने नॉर्वे में हुई यूरोपियन चैंपियनशिप में जिस स्पर्दा में हिस्सा लिया, उसमें मैडल जीता। इसके बाद उन्होंने दुनियां भर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और जजों को हमेशा उन्हें पूरे अंक देने पड़े। 1976 मॉंट्रियल ओलंपिक में भी उन्हें दस में से दस अंक मिले थे।