A
Hindi News खेल अन्य खेल बेकर से सचिन तक कम उम्र का जादू

बेकर से सचिन तक कम उम्र का जादू

नयी दिल्ली: खेल की दुनियां में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में स्टारडम हासिल कर लिया। खेल में आवश्यकता होती है स्फ़ूर्ती और एनर्जी की जिसका इन खिलाड़ियों ने भरपूर फ़ायदा

जहांगीर ख़ान (स्क्वाश)

पाकिस्तान के स्क्वाश लेजेंड जहांगीर ख़ान ने 15 साल की उम्र में पहली बार वर्ल्ड अमेच्चयोर चैंपियनशिप जीती थी। दो साल बाद 1981 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ज्योफ़ हंट को हराकर वर्ल्ड ओपन ख़िताब जीता। जहांगीर को उनके पिता रोशन ख़ान ने प्रशिक्षण दिया था जो ख़ुद ब्रिटिश ओपन चैंपियन थे।

जहांगीर ने पांच साल और आठ महीने तक लगातार 555 मैच जीते। उन्होंने 1982 से 1993 के बीच दस बार ब्रिटिस ओपन चैंपियनशिप जीती।