A
Hindi News खेल अन्य खेल ISSF Shooting World Cup : 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक और यशस्विनी ने जीता कांस्य पदक

ISSF Shooting World Cup : 10 मीटर एयर पिस्टल में अभिषेक और यशस्विनी ने जीता कांस्य पदक

भारतीय निशानेबाज यशस्विनी देसवाल और अभिषेक शर्मा की मिश्रित जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया है।

Yashaswini and Abhishek- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @DDSPORTSCHANNEL Yashaswini and Abhishek

नई दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज में जारी शूटिंग विश्वकप के चौथे दिन जहां भारत ने गोल्ड मेडल की जीत से शानदार आगाज किया। वहीं उसके बाद यशस्विनी देसवाल और अभिषेक शर्मा की मिश्रित जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस तरह भारत का दिन में ये दूसरा पदक है। 

यशस्वी और अभिषेक की जोड़ी ने तुर्की के निशानेबाजों को 17-13 से हराते हुए अपने नाम कांस्य पदक किया। जबकि इससे पहले दिन की शुरुआत में ही निशानेबाज एलवेनिल वैलेरिवन और दिव्यांश पवार ने मिलकर 10 मीटर एयर राइफल के मिक्स इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया। एलवेनिल और दिव्यांश की युगल जोड़ी ने हंगरी के डेन्स ईस्टर और इस्तवान पेनी की जोड़ी को फ़ाइनल मुकाबले में 16-10 के बड़े अंतर से हराया। इस तरह भारत ने अपने घरेलू शूटिंग रेंज में जारी विश्वकप में चौथा गोल्ड मेडल जीता। 

इससे पहले शूटिंग विश्व कप के तीसरे दिन पुरुष और महिला दोनों वर्गो की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में यशस्विनी सिंह देसवाल, मनु भाकर और श्री निवेथा ने स्वर्ण जीता, जिसके बाद पुरुष वर्ग में सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा और शहजर रिजवी ने खिताबी जीत दर्ज की।

ये भी पढ़ें - युवराज सिंह ने 6 छक्के जड़ते हुए खेली 20 गेंदों पर 49 रन की तूफानी पारी, देखें वीडियो

इस तरह चार गोल्ड, तीन सिल्वर और चार कांस्य पदक मिलाकर भारत के नाम कुल 11 पदक हो गए हैं। जिसके चलते अंकतालिका में वो अभी नंबर वन पर चल रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर तीन गोल्ड सहित कुल 5 पदकों के साथ अमेरिका की टीम है। 

ये भी पढ़े -  IND vs ENG : हार्दिक ने माना, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हमने टीम इंडिया पर लगे इस बड़े दाग को धोया