A
Hindi News खेल अन्य खेल नोवाक जोकोविच ने एटीपी फाइनल्स में कैस्पर रुड को हराया

नोवाक जोकोविच ने एटीपी फाइनल्स में कैस्पर रुड को हराया

अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव के खिलाफ शिकस्त के साथ जोकोविच का कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने का सपना टूट गया था और उन्होंने इसके बाद दो महीने का ब्रेक लिया था।

Novak Djokovic, Casper Rudd, ATP Finals- India TV Hindi Image Source : GETTY Novak Djokovic

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत सोमवार को कैस्पर रुड के खिलाफ सीधे सेटों मे जीत के साथ की। सर्बिया के जोकोविच ने रुड को 7-6, 6-2 से हराया जो उनकी लगातार छठी जीत है। 

अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव के खिलाफ शिकस्त के साथ जोकोविच का कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने का सपना टूट गया था और उन्होंने इसके बाद दो महीने का ब्रेक लिया था। 

यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए जयपुर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम

जोकोविच ने ब्रेक से वापसी करते हुए इस महीने पेरिस मास्टर्स का खिताब जीता। जोकोविच की नजरें दुनिया के शीर्ष आठ खिलाड़ियों के इस सत्रांत टूर्नामेंट में रोजर फेडरर के छह खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करने पर टिकी हैं। 

इस जीत के साथ जोकोविच ने ग्रीन ग्रुप में शुरुआती बढ़त बना ली है। राउंड रोबिन के आधार पर होने वाले ग्रुप मुकाबले में सोमवार को 2018 के चैंपियन स्टीफानोस सितसिपास की भिड़ंत आंद्रे रूबलेव से होगी। 

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले जयपुर के वायु प्रदुषण पर केएल राहुल का बड़ा बयान

रुड के खिलाफ मुकाबले के बाद जोकोविच को रिकॉर्ड सातवीं बार साल का अंत नंबर एक खिलाड़ी के रूप में करने के लिए ट्रॉफी सौंपी गई। जोकोविच ने बचपन के अपने आदर्श पीट सम्प्रास को पीछे छोड़ा।