A
Hindi News खेल अन्य खेल विश्व कप-2022 में दर्शकों से भरे रहेंगे स्टेडियम : फीफा अध्यक्ष

विश्व कप-2022 में दर्शकों से भरे रहेंगे स्टेडियम : फीफा अध्यक्ष

इन्फेंटिनो ने साथ ही यह भी घोषणा की कि फीफा कोविड-19 टीके, उपचार और निदान के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ अपने अभियान में शामिल हो रहा है।  

Stadium to be filled with spectators in World Cup-2022: FIFA President- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Stadium to be filled with spectators in World Cup-2022: FIFA President

जिनेवा। फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो ने कहा है कि 2022 में कतर में होने वाले फीफा विश्व कप के दौरान स्टेडियम दर्शकों से भरे रहेंगे। इन्फेंटिनो ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, " मैं बेहद आश्वस्त हूं कि यह अविश्वसनीय होगा, वैसे ही जादू होगा, दुनिया को एकजुट करेंगे। हम वहीं होंगे जहां हमें होना है।"

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप : फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, IND, AUS और ENG के बीच रेस जारी

 

फीफा विश्व कप 2022 का आयोजन 21 नवंबर से 18 दिसंबर तक होगा।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : केविन पीटरसन ने पूछा सवाल, क्या जोफ्रा आर्चर चेतेश्वर पुजारा को आउट कर पाएंगे?

इन्फेंटिनो ने साथ ही यह भी घोषणा की कि फीफा कोविड-19 टीके, उपचार और निदान के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ अपने अभियान में शामिल हो रहा है।

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का 9 साल पुराना ये रिकॉर्ड

इन्फेंटिनो ने कहा, " हम सभी को कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी होगी। हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी यह कह रहे हैं कि वे दुनिया भर में टीके, उपचार और परीक्षणों की पहुंच के संबंध में सुनिश्चित करें।"