A
Hindi News खेल अन्य खेल US Open 2021 : नोवाक जोकोविच ने निशिकोरी को हराकर चौथे दौर में बनाई जगह

US Open 2021 : नोवाक जोकोविच ने निशिकोरी को हराकर चौथे दौर में बनाई जगह

जोकोविच ने फ्लशिंग मिडोज पर लगातार 14वीं बार खेलते हुए निशिकोरी से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 6-7 (4), 6-3, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज कर करियर ग्रैंड स्लैम के अपने सपने को पूरा करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाया।   

US Open 2021, Novak Djokovic, Nishikori, Sports, Tennis - India TV Hindi Image Source : GETTY Novak Djokovic

सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में केई निशिकोरी को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। जोकोविच के अलावा महिलाओं में शीर्ष वरीय एश बार्टी स्थानीय खिलाड़ी शेल्बी रोजर्स से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। 

जोकोविच ने फ्लशिंग मिडोज पर लगातार 14वीं बार खेलते हुए निशिकोरी से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 6-7 (4), 6-3, 6-3, 6-2 से जीत दर्ज कर करियर ग्रैंड स्लैम के अपने सपने को पूरा करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाया। 

यह भी पढ़ें- ENG v IND : शतक जड़ने के बाद रोहित को मिल रही क्रिकेट जगत से जमकर तारीफ

महिलाओं में विश्व रैंकिंग में 43वें स्थान पर काबिज अमेरिका की रोजर्स ने बार्टी को 6-2, 1-6, 7-5 से हराकर उलटफेर किया। जोकोविच वह अमेरिका के 20 साल के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाले जेनसन ब्रूक्सबी और 21वें वरीय अस्लान कारात्सेव के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे। 

मैच के दौरान वह अपने हाव भाव को व्यक्त करने में झिझके नहीं। वह इस दौरान अपनी छाती थपथपाते हुए और मुट्ठी को ऊपर उठाते हुए दिखे। विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैं कोर्ट पर इस तरह के भावुक क्षणों को दिखाने की योजना नहीं बनाता। भावनायें बस दिख जाती हैं। ’’ 

चौंतीस वर्षीय इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘जब आप कड़े मुकाबले में हो और जब आपको लगे कि यह क्षण बहुत महत्वपूर्ण है तो आप इन्हें बाहर निकालना चाहते हो और आप ऐसा कर देते हो। ’’ इस साल ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में जोकोविच की यह 24वीं जीत है। 

यह भी पढ़ें- Tokyo Paralympics : कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड मेडल

इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन, जून में फ्रेंच ओपन और जुलाई में विम्बलडन खिताब जीतने वाले जोकोविच शानदार फार्म में हैं। जोकोविच 1969 के बाद कैलेंडर ग्रैंड स्लैम पूरा करने वाला पहला पुरुष खिलाड़ी बनने की ओर बढ़ रहे हैं। रॉड लीवर ने 1969 में सत्र के सभी चारों ग्रैंड स्लैम जीते थे और स्टेफी ग्राफ 1988 में ऐसा करने वाली महिला खिलाड़ी थीं।

कैलेंडर ग्रैंड स्लैम के सपने को पूरा करने के लिये उन्हें अगले हफ्ते चार और मैच जीतने होंगे। सर्बिया का यह खिलाड़ी अगर यहां खिताब जीत लेता है तो यह उनका रिकॉर्ड 21वां पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम खिताब होगा। वह अभी 20 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर हैं। 

शनिवार को अगले दौर में पहुंचने वाले खिलाड़ियों में विम्बलडन के उप विजेता माटियो बेरेटिनी और जानिक सिनर शामिल हैं, दोनों इटली के हैं। इस तरह टूर्नामेंट के 140 साल के इतिहास में पहली बार इटली के खिलाड़ी अमेरिकी ओपन के चौथे दौर तक पहुंचे हैं। 

यह भी पढ़ें- ENG v IND : रोहित ने कबूला, टेस्ट में ओपनिंग करना सबसे बड़े फैसलों में से एक था

महिलाओं में बार्टी को उलटफेर का शिकार होना पड़ा जबकि ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली बेलिंडा बेनसिच, 2019 अमेरिकी ओपन चैम्पियन बियांका आंद्रिस्कू, 2020 फ्रेंच ओपन चैम्पियन इगा स्वियातेक, दो बार मेजर फाइनल में पहुंच चुकी कैरोलिना प्लिस्कोवा और 18 वर्षीय ब्रिटेन की एम्मा राडाकानू भी अपने मुकाबले जीतकर चौथे दौर में पहुंची।

विश्व रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की बार्टी को हराकर शेल्बी अपनी करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पांचवां मुकाबला था जिसमें इस अमेरिकी खिलाड़ी ने पहली बार जीत दर्ज की।     रोजर्स अगले दौर में गैरवरीय राडाकानू से भिड़ेंगी। 

राडाकानू ने सारा सोर्रिबेस टोरमो को 6-0, 6-1 से हराया। आंद्रिस्कू ने ग्रीट मिन्नेन पर 6-1, 6-2 से जीत दर्ज कर अमेरिकी ओपन में अपनी जीत-हार का रिकार्ड 10-0 कर लिया। कनाडा की 2019 की यह चैम्पियन पिछले साल चोट के कारण टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकी थी।