A
Hindi News खेल अन्य खेल रेसलर संदीप ने 74 किग्रा भार वर्ग में ओलंपिक क्वालीफायर्स का टिकट कटाया

रेसलर संदीप ने 74 किग्रा भार वर्ग में ओलंपिक क्वालीफायर्स का टिकट कटाया

संदीप सिंह मान ने 74 किग्रा भार वर्ग कुश्ती के ट्रायल में वापसी कर रहे नरसिंह पंचम यादव और अमित धनखड़ को पछाड़ कर एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन का मंगलवार को टिकट हासिल किया।

<p>रेसलर संदीप ने 74...- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/SANDEEP SINGH रेसलर संदीप ने 74 किग्रा भार वर्ग में ओलंपिक क्वालीफायर्स का टिकट कटाया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय चैम्पियन संदीप सिंह मान ने 74 किग्रा भार वर्ग कुश्ती के ट्रायल में वापसी कर रहे नरसिंह पंचम यादव और अमित धनखड़ को पछाड़ कर अगले महीने कजाखस्तान में होने वाले एशियाई ओलंपिक क्वालीफिकेशन का मंगलवार को टिकट हासिल किया। दो बार के ओलंपिक चैम्पियन सुशील कुमार ने तैयारी नहीं होने का हवाला देते हुए इस ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया। इसके बाद भी 74 किग्रा में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।

IND vs ENG : वनडे सीरीज में हो सकती है शॉ-पडिक्कल की अनदेखी, इन नए चहरों को मिल सकती है जगह

संदीप ने धनखड़ को फाइनल में 2-1 से हराकर नौ से 11 अप्रैल तक होने वाले क्वालीफायर्स के लिए जगह पक्की की। उन्होंने इससे पहले सेमीफाइनल में नरसिंह यादव को 4-3 से शिकस्त दी थी। धनकड ने सेमीफाइनल में जितेन्द्र को पछाड़ा। दोनों का स्कोर 3-3 था लेकिन आखिरी अंक हासिल करने के आधार पर धनखड़ विजेता बने।

सचिन तेंदुलकर ने कुछ इस अंदाज में मनाई 100 शतक की 9वीं सालगिरह

सत्यव्रत कादियान और सुमित मलिक ने क्रमशः 97 किग्रा और 125 किग्रा का ट्रायल जीता। दोनों ने हाल ही में रोम में हुई रैंकिंग सीरीज में खराब प्रदर्शन किया था। बजरंग पुनिया (65 किग्रा), रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) ने नूर सुल्तान में आयोजित 2019 विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने के बाद तोक्यो खेलों के लिए क्वालीफाई किया था। ग्रीको रोमन में ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), आशु (67 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा), रवि (97 किग्रा) और नवीन (130 किग्रा) ने ट्रायल में अपने-अपने वर्ग में जीत हासिल की।