A
Hindi News खेल अन्य खेल IND vs AUS AFC Asia Cup: चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानें कैसे देख सकेंगे Live मैच

IND vs AUS AFC Asia Cup: चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, जानें कैसे देख सकेंगे Live मैच

IND vs AUS AFC Asia Cup Live Streaming: एएफसी एशिया में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज मैच खेला जाना है। आइए इस महामुकाबले से जुड़ी जानकारियों के बारे में जाने।

IND vs AUS- India TV Hindi Image Source : TWITTER भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

India vs Australia AFC Asia Cup Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज फुटबॉल का बड़ा मुकाबला खेला जाना है। सुनील छेत्री की भारतीय टीम एएफसी एशियन कप में अपनी चुनौती की शुरुआत कर रही है। उन्हें अपने पहले मुकाबले में टूर्नामेंट के दिग्गज ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया, उज्बेकिस्तान और सीरिया - सभी उच्च रैंकिंग वाली टीमों के साथ कठिन ग्रुप बी में रखा गया है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह टूर्नामेंट एक बड़ी चुनौती होने वाली है।

एशिया कप में टीम इंडिया का अब-तक का प्रदर्शन

भारत ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक कोई उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल नहीं की है। एशिया कप के 18 सीजन में यह टीम इंडिया की 5वीं उपस्थिति है, जिसमें कई बार भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट को खेलने से मना किया था। लेकिन ऐसा केवल एक बार हुआ है कि वे ग्रुप चरण से आगे बढ़े हैं। 1964 में जब टीम इंडिया उपविजेता रही थी। इसके अलावा भारतीय टीम को एशिया कप के ग्रुप स्टेज में हमेशा निराशा ही हाथ लगी है। मेन इन ब्लू तीन टूर्नामेंट जीत के साथ इस टूर्नामेंट में आ रहे हैं, लेकिन उन तीन टूर्नामेंटों में उन्हें केवल एक उच्च रैंकिंग वाली टीम - किर्गिस्तान का सामना करना पड़ा है। उन्होंने SAFF टूर्नामेंट, ट्राई नेशन टूर्नामेंट और इंटरकांटिनेंटल कप जीता है। ऐसे में आइए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच से जुड़ी जानकारियों के बारे में जानें।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से जुड़ी जानकारियां 
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एएफसी एशियन कप मैच कब है?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एएफसी एशियन कप मैच शनिवार 13 जनवरी को होगा।

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एएफसी एशियन कप मैच कहाँ खेला जाएगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एएफसी एशियन कप मैच अहमद बिन अली स्टेडियम, अल रेयान में होने वाला है।

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एएफसी एशियन कप मैच किस समय शुरू होगा?

मैच भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे शुरू होगा।

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एएफसी एशियन कप मैच टीवी पर कहां देखें?

मैच का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 पर किया जाएगा।

  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया एएफसी एशियन कप मैच ऑनलाइन कहां देखें?

गेम को JioCinema ऐप पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है।

एएफसी एशियन कप के लिए भारत की टीम

गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू, विशाल कैथ

डिफेंडर: आकाश मिश्रा, लालचुंगनुंगा, मेहताब सिंह, निखिल पुजारी, प्रीतम कोटाल, राहुल भेके, संदेश झिंगन, सुभाशीष बोस

मिडफील्डर: अनिरुद्ध थापा, ब्रैंडन फर्नांडिस, दीपक टांगरी, लालेंगमाविया राल्टे, लिस्टन कोलाको, नाओरेम महेश सिंह, सहल अब्दुल समद, सुरेश सिंह वांगजाम, उदांता सिंह

फॉरवर्ड: ईशान पंडिता, लालियानजुआला चांगटे, मनवीर सिंह, राहुल कन्नोली प्रवीण, सुनील छेत्री, विक्रम प्रताप सिंह

यह भी पढ़ें

IND vs AFG: दूसरे T20 मैच में ऐसी होगी टीम इंडिया की Playing 11? कोहली सहित इस प्लेयर की एंट्री संभव

IND vs AFG: दूसरे T20 मैच में विराट कोहली करेंगे वापसी, इस फ्लॉप खिलाड़ी के ऊपर लटक गई तलवार