A
Hindi News खेल अन्य खेल गोल्ड मेडल जीतने के बाद डायमंड लीग में नजर आएंगे नीरज चोपड़ा, जानें कैसे देखें Live गेम

गोल्ड मेडल जीतने के बाद डायमंड लीग में नजर आएंगे नीरज चोपड़ा, जानें कैसे देखें Live गेम

नीरज चोपड़ा एक बार फिर से एक्शन में नजर आने के लिए तैयार हैं। डायमंड लीग में जैवलिन थ्रो इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग जानकारी नीचे दी गई है।

Neeraj Chopra- India TV Hindi Image Source : AP नीरज चोपड़ा

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतने के बाद एक बार फिर से नीरज चोपड़ा एक्शन में नजर आने के लिए तैयार हैं। गुरुवार, 31 अगस्त को ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में नीरज चोपड़ा मैदान पर लौटेंगे। स्टार भारतीय जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट में हिस्सा लेंगे। इसके अलावा भारत की ओर से मुरली श्रीशंकर भी हिस्सा लेंगे। वह ज्यूरिख में लॉग जंप प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

भारत के नए गोल्डन बॉय 25 वर्षीय नीरज सीजन के अपने तीसरे डायमंड लीग मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने दोहा और लुसाने में जीत हासिल की लेकिन चोट के कारण मोनाको में नहीं खेले सके थे। नीरज ने पिछले सीजन में ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल जीता था, लेकिन उन्हें इस बार चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज और जर्मनी के जूलियन वेबर से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। गुरुवार को ज्यूरिख मीट से पहले सीजन अंक तालिका में वडलेज्च (21 अंक) और वेबर (19 अंक) दोनों चोपड़ा (16 अंक) से आगे हैं। हालांकि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले नीरज भी अच्छे फॉर्म में हैं। आइए नीरज चोपड़ा के थ्रो और मुरली श्रीशंकर के जंप से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानें।

ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में जैवलिन थ्रो की लाइव स्ट्रीमिंग जानकारी
  • ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में जैवलिन थ्रो इवेंट कब है?

ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में जेवलिन थ्रो इवेंट गुरुवार 31 अगस्त को खेला जाएगा

  • ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में लॉग जंप प्रतियोगिता कब है?

लॉग जंप प्रतियोगिता गुरुवार 31 अगस्त को खेली जाएगी

  • ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता किस समय शुरू होगी?

जैवलिन थ्रो इवेंट स्थानीय समयानुसार रात 20:42 बजे (ज्यूरिख) और भारतीय समयानुसार रात 12:12 बजे (1 सितंबर) शुरू होगी।

  • ज्यूरिख डायमंड लीग 2023 में लॉग जंप प्रतियोगिता किस समय शुरू होगी?

लॉग जंप प्रतियोगिता स्थानीय समयानुसार रात 20:24 बजे (ज्यूरिख) और भारतीय समयानुसार रात 11:54 बजे (31 अगस्त) से शुरू होगी।

  • जैवलिन थ्रो और लॉग जंप इवेंट कहां खेली जा रही हैं?

जेवलिन थ्रो और लॉग जंप दोनों ज्यूरिख के लेटजिग्रंड स्टेडियम में खेले जाएंगे।

  • आप भारत में टीवी पर जैवलिन थ्रो और लॉग जंप इवेंट कहां देख सकते हैं?

फैंस स्पोर्ट्स 18 चैनल पर नीरज चोपड़ा और मुरली श्रीशंकर दोनों को लाइव एक्शन में देख सकते हैं।

  • आप भारत में जैवलिन थ्रो और लॉग जंप इवेंट ऑनलाइन कहाँ देख सकते हैं?

फैंस नीरज चोपड़ा और मुरली श्रीशंकर दोनों को JioCinema वेबसाइट और ऐप पर लाइव एक्शन में देख सकते हैं

नीरज और मुराजी दोनों विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल थे, जिसमें नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा था। नीरज ने फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम को हराकर भारत के पहले स्वर्ण पदक के लंबे इंतजार को खत्म किया लेकिन मुरली निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे थे। लेकिन इस टूर्नामेंट में मुरली शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें

PAK vs NEP Highlights: पाकिस्तान ने पहले मैच को जीता, नेपाल पर दर्ज की बड़ी जीत

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पांड्या ने कही बड़ी बात, 02 सितंबर को होगा महामुकाबला