A
Hindi News तेलंगाना तेलंगाना में पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के साथ चुनाव लड़ेगी बीजेपी, लोकसभा इलेक्शन में भी होंगे साथ

तेलंगाना में पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के साथ चुनाव लड़ेगी बीजेपी, लोकसभा इलेक्शन में भी होंगे साथ

अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जन सेना और भारतीय जनता पार्टी (BJP) तेलंगाना में साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। इतना ही नहीं पवन कल्याण ने ये भी कहा है कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में भी मोदी के नेतृत्व को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करेगी।

pawan kalyan bjp- India TV Hindi Image Source : PTI दिल्ली में एक बैठक के दौरान जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण (दाएं) के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

हैदराबाद: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और जन सेना पार्टी ने हाथ मिला लिया है। अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जन सेना और भाजपा अब तेलंगाना में साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। भाजपा सांसद के लक्ष्मण ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सीट-बंटवारे के संबंध में घोषणा आधिकारिक तौर पर की जाएगी। लक्ष्मण और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने शनिवार को कल्याण और जन सेना के नेता नादेंदला मनोहर से बातचीत की थी। 

लोकसभा चुनाव में भी साथ देने का ऐलान

भाजपा सांसद के लक्ष्मण ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम राज्य में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों दलों का लक्ष्य और आकांक्षा नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनते देखना है।’’ उन्होंने कहा कि कल्याण ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी संसदीय चुनाव में भी मोदी के नेतृत्व को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करेगी। गौर करने वाली बात ये है कि कल ही केसीआर ने ये कहा था कि क्षेत्रीय दलों का युग आने वाला है और शाम होते होते ये खबर आ गई कि भाजपा पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के साथ चुनाव लड़ेगी।

"केसीआर ने कहा था और यह सच हो रहा है"

बता दें कि कल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा था कि क्षेत्रीय दलों का युग आने वाला है। राव ने खम्मम में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य के लिए ईमानदारी से काम नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि जनता जानती है कि किसकी जीत तेलंगाना के लिए फायदेमंद है। राव ने कहा, ‘‘भाजपा और कांग्रेस दो दल हैं। क्या आपने कभी इन्हें तेलंगाना का झंडा बुलंद करते हुए देखा है? क्या उन्होंने तेलंगाना के संघर्ष को अपने कंधों पर उठाया? जब भी हमने तेलंगाना के लिए संघर्ष शुरू किया, तब उन्होंने केवल हमें अपमानित किया, हम पर गोली चलाई और हमें जेल में डाल दिया।’’ राव ने आरोप लगाया कि राज्य के कांग्रेस नेता दिल्ली में बैठे अपने आलाकमान से निर्देश लेते हैं। उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या हमें भी दिल्ली के इन ‘गुलामों’ के अधीन गुलाम बनकर रहना चाहिए। यह आज मैं खम्मम में कह रहा हूं। आप कहेंगे कि केसीआर ने कहा था और यह सच हो रहा है। आने वाले दिनों में क्षेत्रीय दलों का युग आ रहा है।’’

ये भी पढ़ें-

मैच में विराट के जितने रन, चिकन बिरयानी पर उतने प्रतिशत का डिस्काउंट; जबरा फैन है ये दुकानदार

क्राइम थ्रिलर फिल्म को भी टक्कर दे रही इस मर्डर की प्लानिंग, लेकिन क्लाइमैक्स से पहले पुलिस लाई ट्विस्ट