A
Hindi News उत्तर प्रदेश यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरा बना आफत, 6 वाहनों की हुई टक्कर, एक की मौत और 10 घायल

यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरा बना आफत, 6 वाहनों की हुई टक्कर, एक की मौत और 10 घायल

ये हादसा इतना भयंकर था कि कैंटर और गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।

सड़क हादसा...- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहन आपस में टकरा गये, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर करौली बांगर गांव के पास हुई जब एक बस आगे चल रहे कैंटर से टकरा गई। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया इसके बाद पीछे आ रहे वाहन एक के बाद एक टकराते चले गए।

घायलों में से 2 की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मश्क्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। सिंह ने कहा, ‘‘इलाज के दौरान इटावा निवासी सत्यप्रकाश की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि घटना में घायल अन्य लोगों का जेवर और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि संभवत: हादसा घने कोहरे के कारण हुआ और मामले की जांच जारी है।

कैंटर और गाड़ियों के परखच्चे उड़े

ये हादसा इतना भयंकर था कि कैंटर और और गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं थाना जेवर पुलिस मौके पर पहुंच गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर साइड हटवाया। यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसे के बाद जेवर पुलिस ने अनाउंसमेंट कर सभी से की धीमी गति से चलने की अपील की है।

यह भी पढ़ें-