A
Hindi News उत्तर प्रदेश पत्नी की सड़क हादसे में मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया पति, एक दिन बाद लगाई फांसी

पत्नी की सड़क हादसे में मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाया पति, एक दिन बाद लगाई फांसी

हरदोई में पति ने अपनी पत्नी के जाने के गम में खुद की जान दे दी। शख्स की पत्नी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके एक दिन बाद पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक शख्स के सुसाइड का मामला सामने आया है। दरअसल, योगेश कुमार की पत्नी की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इससे वो काफी परेशान था और इसके एक दिन बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 36 वर्षीय योगेश टीचर था। दोनों ने छह महीने पहले शादी की थी। पुलिस ने बताया कि योगेश ने एक नोट छोड़ा है, जिसमें लिखा है, "हम साथ जिएंगे और साथ मरेंगे।" 

पत्नी की स्कूटी को वाहन ने मारी टक्कर

पुलिस ने बताया कि सोमवार को सुरसा थाना क्षेत्र में लखनऊ-हरदोई हाईवे पर हादसे में मणिकर्णिका कुमारी (28) की मौत हो गई थी। एसएचओ इंद्रेश कुमार यादव ने कहा, "एक अज्ञात वाहन ने मणिकर्णिका की स्कूटी को उस समय टक्कर मार दी, जब वह ताडियावाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी। मणिकर्णिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स के रूप में कार्यरत थीं। उनके पहचान पत्र और मोबाइल नंबर की मदद से उनकी पहचान की गई और उसके पति को सूचित किया गया।" 

घर आकर पति खुद को कमरे में बंद कर लिया

योगेश मौके पर पहुंचा और घर लौटने से पहले अपनी पत्नी का सामान ले लिया और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। उनकी पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करने आए उनके पड़ोसियों ने दरवाजा खटखटाया। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होंने दरवाजा तोड़ा और देखा कि योगेश छत से लटका हुआ है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। (IANS)

ये भी पढ़ें-