A
Hindi News वायरल न्‍यूज Viral Picture: पुणे के ऑटो ड्राइवर ने इस मासूम डॉग को दिया अपना घर, अब दोनों मिलकर रखते हैं लोगों का ध्यान

Viral Picture: पुणे के ऑटो ड्राइवर ने इस मासूम डॉग को दिया अपना घर, अब दोनों मिलकर रखते हैं लोगों का ध्यान

ऑटो ड्राइवर और उसके एक कुत्ते का साथ लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लेखिका मंजरी प्रभु ने इस कहनी को फेसबुक पेज पर पोस्ट किया। पूरी कहनी जानने के लिए पढ़िए ये खबर....

Dog and Auto driver - India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM/STREETDOGSOFINDIA Dog and Auto driver 

कुत्ता एक ऐसा जानवर है जिसे काफी वफादार माना जाता है। आदमी और कुत्ते का साथ काफी पुराना है। पुणे में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक कुत्ता जिसका कोई नहीं था उसपर एक ऑटो ड्राइवर की नजर पड़ी और उसने कुत्ते को अपना लिया। ऑटो चालक उसका बहुत ज्यादा ध्यान रखता है और ड्यूटी करते समय भी उसे अपने साथ ऑटो में ही रखता है। ये कुत्ता ऑटो में बैठने वाली सवारियों का भी ध्यान अपनी ओर खींचता है। 

पुणे की एक लेखिका ने इसी ऑटो में सवारी की और उनका ध्यान भी इस कुत्ते की तरफ गया। लेखिका ने इस पूरे मसले को गहराई से समझा और इसे कहानी का शक्ल दे दिया। यही नहीं इस सुंदर कहानी को लेखिका ने अपने फेसबुक पेज पर साझा किया। जिसे लोगों ने काफी पसंद कर रहे हैं। तो चलिए आपको बतातें है कि लेखिका ने अपनी कहनी में क्या लिखा है?

फेसबुक पोस्ट के जरिए सामने आई कहानी

मंजरी प्रभु लेखिका हैं। उन्होंने 26 दिसंबर को अपने फेसबुक अकाउंट पर ये पोस्ट शेयर किया। वो लिखती हैं, 'मैं एक सच्चे सांता से मिली। मेरी बहन लीना और मैनें एक ऑटो रिक्शा लिया और जब हम अपनी जगह पर पहुंचे, तो मैं ऑटो से उतरी और ड्राइवर को पैसे दिए, तो देखा कि दो खूबसूरत भूरी आंखे मुझे देख रही थीं।'

Viral Video: ऐसे पूरी हुई एक प्लेन की अंतिम इच्छा, लोगों को भावुक कर रहा वीडियो

बेटा ले आया था घर 

ये आंखे थी उस शांत डॉग की। मंजरी ने जब उनके बारे में और जानकारी जुटाने की कोशिश की, तो ऑटो चालक हरविंदर सिंह ने उन्हें बताया कि उनका बेटा इसको घर ले आया। इसका नाम रॉनी रखा। बता दें कि अब रॉनी ऑटो ड्राइवर के साथ ही रहता है, क्योंकि घर में उसका ध्यान रखने वाला कोई नहीं था तो सिंह उसे अपने साथ ऑटो में ही ले जाते हैं। 

Viral Video: कड़ाके की ठंड में बर्फ में मस्ती करते नजर आया ये डॉग, देखिए ये क्यूट वीडियो

खास बात ये कि  मंजरी का ये पोस्ट एक हजार से ज्यादा शेयर हो चुका है। लोग ऑटो ड्राइवर के इस काम की तारीफ कर रहे हैं। मंजरी लिखती हैं, 'ये तस्वीर मुझे यह याद दिलाने के लिए काफी थी कि दुनिया में हमेशा कुछ अच्छे लोग होते हैं, जो किसी न किसी के लिए सांता बनते हैं, वो बिना स्पॉटलाइट में आए चुपचाप अपना काम करते हैं और जब तक ऐसे लोग मौजूद हैं, तब तक दुनिया में उम्मीद है'।