A
Hindi News वायरल न्‍यूज क्या वाकई Zomato मॉडल से करा रहा है अपनी मार्केटिंग, वीडियो हुआ ऐसा वायरल कि CEO ने भी दिया जवाब

क्या वाकई Zomato मॉडल से करा रहा है अपनी मार्केटिंग, वीडियो हुआ ऐसा वायरल कि CEO ने भी दिया जवाब

सोशल मीडिया पर आजकल एक मॉडल का वीडियो खूब चर्चा में बना हुआ है। लड़की जोमैटो के ड्रेस में बाइक पर डिलिवरी करती हुई नजर आ रही है। मगर क्या इस वीडियो की सच्चाई आपको पता है?

जोमैटो ड्रेस में मॉडल- India TV Hindi Image Source : INSTAGRAM जोमैटो ड्रेस में मॉडल

सोशल मीडिया पर इंदौर का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक लड़की जोमैटो के ड्रेस में बाइक चलाते हुए फूड डिलीवर करते हुए नजर आ रहा ही। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स(पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए राजीव मेहता(@rajivmehta19) ने यह दावा किया कि, 'इंदौर के जोमैटो प्रमुख ने एक मॉडल को हायर किया है। उन्हें जोमैटो का खाली बैग लेकर सुबह एक घंटा और शाम को एक घंटा घूमना है।'

वीडियो देख लोगों ने जोमैटो को किया ट्रोल

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने जोमैटो को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके पीछे का कारण 'हेलमेट' है। वीडियो में आपने देखा होगा कि यह लड़की बिना हेलमेट के बाइक चलाती हुई नजर आ रही है। ऐसा देखकर लोगों का गुस्सा फूट गया और उन्होंने पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग कर दी। लोगों ने जोमैटो को ट्रोल करते हुए लिखा कि, 'इन्हें सेफ्टी की कोई परवाह नहीं है। एक मॉडल को बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए फोर्स कर रहे हैं, चलान तो कटना चाहिए।'

जोमैटो CEO ने दी सफाई

मॉडल गर्ल का वीडियो इतना वायरल हुआ कि वह जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल तक पहुंच गई। इस वीडियो को देखने के बाद उन्होंने ट्वीट के जरिए सफाई दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं था। हम बिना हेलमेट बाइक चलाने का समर्थन नहीं करते हैं। इसके अलावा, हमारे पास "इंदौर मार्केटिंग हेड" भी नहीं है। ऐसा लगता है कि यह कोई हमारे ब्रांड पर "फ्री-राइडिंग" कर रहा है। महिलाओं द्वारा भोजन वितरित करने में कुछ भी गलत नहीं है। हमारे पास सैकड़ों महिलाएं हैं जो अपने परिवार के लिए आजीविका कमाने के लिए प्रतिदिन भोजन वितरित करती हैं और हमें उनकी कार्य नीति पर गर्व है।'

कौन है यह लड़की?

इस वीडियो में नजर आने वाली लड़की का नाम पल्लवी चौधरी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के बायो में बताया है कि वो आर्किटेक्चर होने के साथ ही साथ एक फैशन मॉडल भी हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 3 अक्टूबर को पोस्ट किया था। वीडियो में उन्होंने कैप्शन में 'पब्लिक रिएक्शन' लिखा है जिससे यह समझ में आता है कि जनता की प्रतिक्रिया जानने के लिए यह वीडियो बनाई गई है।

ये भी पढ़ें-

Viral Video: दिन में तारे दिखाना इसे कहते हैं, पहलवान ने 20 सेकंड में अपने अपोनेंट की दुनिया ही पलट दी

पाकिस्तान ने क्या खूब विकास किया है, कार में ऐसी सीटिंग अरेंजमेंट आपने पहले कभी नहीं देखी होगी, देखिए वायरल वीडियो