A
Hindi News वायरल न्‍यूज देश में उस समय एक लीटर पेट्रोल की कीमत इतनी थी, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है बिल

देश में उस समय एक लीटर पेट्रोल की कीमत इतनी थी, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है बिल

सोशल मीडिया पर एक पेट्रोल पंप के रसीद की फोटो वायरल हो रही है। जिसमें लिखी हुई कीमत को देखकर हर कोई दंग रह गया। इतनी कम कीमत पेट्रोल की थी जिसके बारे में आप कभी सोच भी नहीं सकते।

पेट्रोल पंप (सांकेतिक तस्वीर)- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA पेट्रोल पंप (सांकेतिक तस्वीर)

आज देश में महंगाई इतनी है कि हर चीज के भाव आसमान छू रहे हैं। आज से कुछ साल पहले ही चीजें सस्ती हुआ करती थी लेकिन अब हर चीजों के दाम इतने बढ़ गए हैं कि लोग उस समय के कीमतों को याद करते हैं और बोलते हैं कि एक समय था जब ये चीज इतने रुपए में मिलती थी। हाल में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक मामला वायरल हो रहा है जिसमें 1963 के एक पेट्रोल पंप के बिल का फोटो दिख रहा है। बिल में दिख रहा है कि साल 1963 में पेट्रोल की कीमत कितनी कम थी। इस बिल को देखने के बाद आप भी सोचेंगे कि पेट्रोल आज इस भाव में बिकता तो इतने में तो पूरी दुनिया की सैर कर लेते।

एक लीटर पेट्रोल की कीमत इतनी थी

वायरल हो रहे पेट्रोल पंप के बिल में 5 लीटर पेट्रोल की कीमत लिखी गई है। 60 साल पहले 5 लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र 3 रुपए 60 पैसे थी। उस वक्त पेट्रोल भराने के बाद ग्राहक को कैश मेमो दिया जाता था। इसी कैस मेमो पर 5 लीटर पेट्रोल की कीमत 3 रुपए 60 पैसे लिखा है। यानी एक लीटर पेट्रोल की कीमत मात्र 72 पैसे हुआ करता था। 

बिल देखते ही सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़

इस बिल की फोटो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर @ZahidSHussain1 नाम के यूजर ने शेयर की है। बिल की फोटो होते ही लोग आज और उस वक्त के पेट्रोल की कीमत की तुलना कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- उस वक्त देश में पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां ही कितनी थी। दूसरे ने लिखा- इतनी कीमत तो अब हर रोज एक लीटर पेट्रोल पर बढ़ता है। 

ये भी पढ़ें:

इस देश में 12 नहीं 13 महीने होते हैं, यहां 25 दिसंबर को नहीं बल्कि 7 जनवरी को मनाया जाता है क्रिसमस

जिंदा मगरमच्छ को निगल गया अजगर, वायरल हो रहा ये खतरनाक Video