A
Hindi News वायरल न्‍यूज सिगरेट की ऐसी तलब कि शख्स ने 23 किलोमीटर दूर से मंगवाया पसंदीदा ब्रांड, Video हो रहा है वायरल

सिगरेट की ऐसी तलब कि शख्स ने 23 किलोमीटर दूर से मंगवाया पसंदीदा ब्रांड, Video हो रहा है वायरल

सोशल मीडिया पर इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है वो आपको पूरी तरह से दंग कर देगा। एक शख्स ने 23 किलोमीटर दूर से अपने पसंद का सिगरेट मंगवाया। वीडियो डिलीवरी बॉय ने बनाया जो वायरल हो रहा है।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : PEXELS प्रतीकात्मक फोटो

इस दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जो शराब और सिगरेट पीना पसंद करते हैं। आप भी ऐसे कई लोगों से मिले होंगे जिन्हें सिगरेट और शराब पसंद होता है। इसमें कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका एक पसंदीदा ब्रांड होता है। वो लोग सिर्फ उसी ब्रांड की शराब या फिर सिगरेट पीते हैं। कभी-कभी उन्हें अपने पसंद की चीज नहीं मिलती तो वो किसी दूसरे ब्रांड की खरीद लेते हैं। मगर इस वक्त सोशल मीडिया पर दो शख्स देखने को मिले जिनको अपने पसंद की सिगरेट नहीं मिली तो उन्होंने 23 किलोमीटर दूर से ऑर्डर करके उसे मंगवाया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे डिलीवरी बॉय ने बनाया है। डिलीवरी बॉय ऑर्डर लेकर 24x7 पहुंचता है। पहले तो उसे लगता है कि कस्टमर ने कोई फिल्टर कॉफी मंगवाई है। मगर दुकान वाले से पता चलता है कि कस्टमर ने सिगरेट ऑर्डर किया है। इसके बाद वह बताता है कि, 'कस्मटर ने सिगरेट मंगवाया है। वो कह रहे हैं कि गुड़गांव में नहीं मिलता है। मैं द्वारका, दिल्ली से गुड़गांव सिगरेट लेकर जा रहा हूं, 23 किलोमीटर की दूरी है।' इसके बाद डिलीवरी बॉय लोकेशन पर पहुंचकर कस्मटर को सिगरेट दे देता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर gojo_rider नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3.4 मिलियन लोगों ने देख लिया है और 1 लाख 12 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- रैपिडो से बस पिज्जा ऑर्डर करना रह गया। दूसरे यूजर ने लिखा- सही जॉब कर रहे हो भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- अलग ही टशन है भाई का। एक अन्य यूजर ने लिखा- तलब ही ऐसी है।

ये भी पढ़ें-

Reels बनाने के चक्कर में तोड़ दिए नियम, Video वायरल होते ही दिल्ली पुलिस ने कर डाली कार्रवाई

ताऊ का अपना ही स्वैग है! बस चलाते हुए हुक्का पीता नजर आया हरियाणा रोडवेज का ड्राइवर, Video हुआ वायरल