A
Hindi News पश्चिम बंगाल दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंच रहे अमित शाह, दावा-देखने को मिलेंगी कई आश्चर्यजनक चीजें

दो दिवसीय दौरे पर बंगाल पहुंच रहे अमित शाह, दावा-देखने को मिलेंगी कई आश्चर्यजनक चीजें

पश्चिम बंगाल में इस साल चुनाव है। इसको लेकर काफी गहमागहमी भी है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात कोलकाता पहुंच रहे हैं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक इस दौरान हावड़ा में शाह की रैली में कुछ आश्चर्यजनक राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिल सकता है।

Amit Shah on two-day visit to West Bengal, to oversee BJP’s poll preparedness- India TV Hindi Image Source : PTI पश्चिम बंगाल में इस साल चुनाव है। इसको लेकर काफी गहमागहमी भी है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल चुनाव है। इसको लेकर काफी गहमागहमी भी है। इसी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार रात कोलकाता पहुंच रहे हैं। बीजेपी सूत्रों के मुताबिक इस दौरान हावड़ा में शाह की रैली में कुछ आश्चर्यजनक राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिल सकता है। प्रदेश बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी में तृणमूल कांग्रेस के जिन नेताओं के शामिल होने की संभावना है उनकी सूची सोशल मीडिया पर घूम रही है। मैं सिर्फ यही कह सकहा हूं कि रविवार को कई आश्चर्यजनक चीजें देखने को मिलेंगी।’’ 

अमित शाह की राज्य की दो दिवसीय यात्रा शनिवार से शुरू हो रही है। राज्य में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के अंदर बढ़ती बगावत के बीच शाह की यह यात्रा हो रही है। उल्लेखनीय है कि राज्य में कई मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के विधायक अपनी पार्टी तथा राज्य सरकार के कामकाज के खिलाफ खुल कर बोल रहे हैं। राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

इस बीच, ये अटकलें भी तेज हो गई हैं कि कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके एवं तृणमूल कांग्रेस विधायक राजीब बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित विधायक बैशाली डालमिया और उत्तरपारा विधायक प्रबीर घोषाल भी शाह की यात्रा के दौरान भगवा पार्टी का दामन थाम सकते हैं। शाह के शनिवार और रविवार को पश्चिम बंगाल में दो रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। 

प्रदेश बीजेपी के एक नेता ने कहा, ‘‘शनिवार सुबह शाह इस्कॉन, मायापुर जाएंगे। इसके बाद वह उत्तरी 24 परगना स्थित ठाकुरनगर जाएंगे, जो मतुआ समुदाय का गढ़ है। दिन में बाद में, वह पार्टी के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ के साथ एक बैठक करेंगे। उनके कुछ अन्य कार्यक्रम भी हैं।’’ 

बीजेपी की चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शाह पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक भी करेंगे। बीजेपी नेता ने बताया, ‘‘रविवार को वह अरविंदो भवन जाएंगे। इसके बाद वह भारत सेवाश्रम संघ जाएंगे। वहां से वह हावड़ा रवाना होंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।’’ इसके बाद, शाम में वह बेलूर मठ जाएंगे।

ये भी पढ़ें