A
Hindi News पश्चिम बंगाल 4 दिनों तक मां के शव के पास बैठी रही बेटी, दुर्गंध आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना, जानें पूरा मामला

4 दिनों तक मां के शव के पास बैठी रही बेटी, दुर्गंध आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को दी सूचना, जानें पूरा मामला

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें छोटे से रिहायशी अपार्टमेंट से कोई आवाज नहीं सुनाई दी, जहां मां-बेटी रहती थीं। रविवार की रात पड़ोसियों को अपार्टमेंट से दुर्गंध आने लगी।

पुलिस- India TV Hindi Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE पुलिस

कोलकाता: कोलकाता पुलिस ने सोमवार को उत्तरी कोलकाता में एक घर में 64 वर्षीय एक विधवा महिला को अपनी मृत मां के शव के साथ पाया, पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। मृतक नमिता घोषाल की उम्र 90 साल थी और वह अपनी 64 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी। बेटी शादी के कुछ साल बाद ही विधवा हो गई थी। पड़ोसियों द्वारा स्थानीय पुलिस को बताया गया कि, अपने पति को खोने के बाद, वह अपने माता-पिता के पास वापस आ गई और उनके साथ रहने लगी।

आर्थिक तंगी का सामना कर रही थी मां-बेटी
मृतका के पति छोटे-मोटे आभूषण व्यवसायी थे, जिनकी कुछ साल पहले मौत हो गई थी। तभी से मां-बेटी की जोड़ी आर्थिक तंगी का सामना कर रही थी। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ दिनों से उन्हें छोटे से रिहायशी अपार्टमेंट से कोई आवाज नहीं सुनाई दी, जहां मां-बेटी रहती थीं। रविवार की रात पड़ोसियों को अपार्टमेंट से दुर्गंध आने लगी। सोमवार को पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, घर में प्रवेश करने के बाद बेटी को अपनी मां के शव के पास बेडरूम में बैठा पाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें-

पड़ोसियों को बताए बिना मृत मां के शव के पास बैठी रही बेटी
पुलिस का मानना है कि महिला की मौत कम से कम तीन से चार दिन पहले हुई है, हालांकि सही समय का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। पुलिस को शक है कि बेटी की मानसिक स्थिति सामान्य नहीं है। स्थानीय पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, मुझे संदेह है कि क्या वह इस तथ्य से अवगत है कि उसकी मां अब नहीं रही। हमने उससे पूछा कि वह पड़ोसियों को बताए बिना अपनी मृत मां के शव के पास क्यों बैठी है। लेकिन हमें कोई जवाब नहीं मिला। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यह प्राकृतिक मौत का मामला है और इसमें कोई साजिश नहीं है। लेकिन नियमानुसार हम जांच कराएंगे।