A
Hindi News पश्चिम बंगाल फोन नहीं चला पाने की वजह से चोर ने मालिक को फोन लौटाया

फोन नहीं चला पाने की वजह से चोर ने मालिक को फोन लौटाया

पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान में उस व्यक्ति के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब दुकान से चोरी गया उसका फोन कुछ दिन बाद चोर ने इसलिए वापस कर दिया क्योंकि वह उसे चला नहीं पा रहा था।

Man gets back smartphone as thief cannot operate it- India TV Hindi Image Source : FILE Man gets back smartphone as thief cannot operate it

बर्द्धमान (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान में उस व्यक्ति के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब दुकान से चोरी गया उसका फोन कुछ दिन बाद चोर ने इसलिए वापस कर दिया क्योंकि वह उसे चला नहीं पा रहा था। पुलिस ने सोमवार को बताया कि चार सितंबर को पूर्वी बर्द्धमान जिले के जमालपुर स्थित एक मिठाई की दुकान पर व्यक्ति करीब 45 हजार रू कीमत का मोबाइल फोन गलती से छोड़ आया था। दुकान के काउंटर पर पड़े फोन को 22 साल के एक व्यक्ति ने चुरा लिया।

ALSO READ: 21 सितंबर से क्या खुलने जा रहे हैं स्कूल, सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज की क्या है सच्चाई?

अधिकारी ने बताया कि मिठाई की दुकान पर फोन नहीं मिलने पर फोन के मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि फोन मालिक ने दूसरे फोन से कॉल करने की भी कोशिश की लेकिन चोरी गया फोन बंद मिला। उन्होंने बताया, व्यक्ति ने रविवार को भी चोरी गए फोन पर कॉल किया और इस बार न केवल फोन ऑन था बल्कि दूसरी ओर से व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि वह इसे वापस करना चाहता है क्योंकि वह नहीं जानता कि इस मोबाइल फोन को कैसे चलाया जाता है।

SO READ: अफ्रीका के इस देश में खत्म हुआ 30 साल का इस्लामी शासन

ALSO READ: महिलाओं को मुसीबत से बचाएगा हैंड ग्रेनेड! कीमत है सिर्फ इतनी

फोन के मालिक ने कहा, ‘‘मैं आश्चर्यचकित रह गया जब व्यक्ति ने कॉल उठाया और कहा कि वह मेरा फोन लौटाना चाहता है। मैं उसी दिन पुलिस की मदद से उसके घर जाकर फोन ले आया।’’ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुरोध पर फोन चोरी करने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि उसने फोन लौटा दिया है। 

ALSO READ: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर के पति दीपक कोचर गिरफ्तार