A
Hindi News विदेश अन्य देश ISIS सरग़ना बग़दादी ख़ुद को पैग़बर के क़रीब क्यों बताता है...'

ISIS सरग़ना बग़दादी ख़ुद को पैग़बर के क़रीब क्यों बताता है...'

नई दिल्ली: इतिहास गवाह है कि दुनियां में जब भी कोई तानाशाह या सिरफ़िरा दहशतगर्द आया उसने किसी न किसी रुप में धर्म का सहारा लिया, वो धर्म जो एक आम इंसान की सबसे बड़ी


अमेरिका के वित्त मंत्रालय के अनुसार ISIS  ने 2014 में ही उत्तरी और पश्चिमी इराक के सरकारी बैंकों को जब्त कर लिया था और उन बैंकों में पड़े 50 लाख डॉलर डकार गया था। अमेरिकी खुफिया विभाग के सूत्रों ने अंग्रेजी अखबार गार्जियन को बताया है कि मोसुल पर कब्जे से पहले तक आईएसआईएस के पास कैश और संपत्तियों के तौर पर 875 मिलियन डॉलर थे। बाद में बैंक लूट कर और सैनिक साजोसामान बेच कर उन्होंने करीब डेढ़ अरब डॉलर और उगाह लिए।

बग़दादी तालिबान की तरह प्राचीन धरोहरों को तोड़ता नही है उन्हें ऊंची कीमत पर बेचता है। इसीलिये आईएसआईएस ने पुराने म्यूज़ियम, पुरातत्व के लिहाज से बेशकीमती चीजों पर भी कब्जा जमा लिया है। वह इतिहास से भी पैसा कमा रहा है। मिसाल के तौर पर 9वीं शताब्दी के असरियन राजा अश्रुनासृपल-2 का महल इनके कब्जे में आ गया। वहां लगी बेशकीमती कलाकृतियां बेच दी गईं हैं

तेल के अलावा और किसे कमाई कर रहा है बग़दादी, जानें अगली स्लाइड में

Latest World News