A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी को ‘‘दिक्कत’’ महसूस होने के बाद कराची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी पार्टी ने दी है।

Pakistan former president Asif Ali Zardari shifted to hospital in Karachi- India TV Hindi Image Source : FILE Pakistan former president Asif Ali Zardari shifted to hospital in Karachi

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी को ‘‘दिक्कत’’ महसूस होने के बाद कराची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी पार्टी ने दी है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘चिकित्सक उनकी आवश्यक जांच कर रहे हैं।’’ पार्टी ने विस्तृत जानकारी नहीं दी है। इसने कहा कि ‘‘रविवार की शाम जरदारी को दिक्कत महसूस हुई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ 

एक निजी न्यूज चैनल ने खबर दी है कि पूर्व राष्ट्रपति के लंबे समय तक सहयोगी रहे डॉ.आसिम हुसैन ने एक निजी खबरिया चैनल से कहा कि जरदारी को कम शर्करा स्तर के कारण अस्पताल लाया गया। वहीं ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी कि पीपीपी नेता को कराची में निजी अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया। बहरहाल, इसने अस्पताल का नाम नहीं बताया। भ्रष्टाचार के कई मामलों का सामना कर रहे जरदारी को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने चिकित्सीय आधार पर जमानत दे दी थी जिसके बाद पिछले वर्ष दिसम्बर में वह जेल से रिहा हुए थे। वर्ष 2018 में सामने आए बड़े धनशोधन घोटाले में जरदारी कई भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रहे हैं।

READ: भारतीय मूल के श्रीकांत दातार हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के डीन बनाए गए

READ: सरकारी नौकरी: SSC ने Stenographer Group C, D के लिए मांगे आवेदन, देखें आखिरी तारीख

READ: कोरोना वायरस महामारी के कारण टूटेगी 175 सालों से चली आ रही रामलीला मंचन की परंपरा

READ: SNOKOR ने एडवांस फीचर्स से लैस iRocker Gods को किया लॉन्च, देखें शानदार फीचर्स और कीमत

Latest World News