Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

भारतीय मूल के श्रीकांत दातार हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के डीन बनाए गए

भारतीय मूल के श्रीकांत दातार हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (एचबीएस) के डीन बनाए गए है। श्रीकांत 1 जनवरी से अपनी सेवा शुरू करेंगे। हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अध्यक्ष लैरी बेकोव ने इसकी जानकारी दी है।

IndiaTV Hindi Desk Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 09, 2020 23:40 IST
Srikant Datar named dean of Harvard Business School- India TV Hindi
Image Source : HARVARD Srikant Datar named dean of Harvard Business School

लंदन: भारतीय मूल के श्रीकांत दातार हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (एचबीएस) के डीन बनाए गए है। श्रीकांत 1 जनवरी से अपनी सेवा शुरू करेंगे। हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अध्यक्ष लैरी बेकोव ने इसकी जानकारी दी है। उन्होनें कहा कि श्रीकांत दातार एक प्रतिष्ठित विद्वान और एक गहन अनुभवी शिक्षक हैं। नियुक्ति की घोषणा करते हुए बेकोव ने कहा वह व्यावसायिक शिक्षा के भविष्य के बारे में एक अग्रणी विचारक हैं, और उन्होंने हाल ही में COVID-19 महामारी द्वारा उत्पन्न चुनौतियों के लिए HBS की रचनात्मक प्रतिक्रिया में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 

हार्वर्ड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि श्रीकांत दातार हार्वर्ड 112 साल के इतिहास में 11 वें डीन बनाए गए हैं। भारत के मूल निवासी दातार ने 1996 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में कार्यभार संभाला था जहां वह एक प्रोफेसर थे। श्रीकांत की विशेषज्ञता के क्षेत्रों में कोस्ट मैनेजमेंट और कॉर्पोरेट गवर्नेंस शामिल हैं। उन्होंने डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इनोवेटिव प्रॉब्लम सॉल्विंग और मशीन लर्निंग पर भी फोकस किया है। 

श्रीकांत दातार ने 1996 में एचबीएस फैकल्टी में शामिल होने के बाद वह प्रमुख पदों पर रहे। वह स्कूल में भर्ती के लिए जिम्मेदार हैं। इसके अलावा फैकल्टी विकास के लिए, कार्यकारी शिक्षा के लिए, अनुसंधान के लिए और वर्तमान में विश्वविद्यालय मामलों के लिए के तौर पर उनपर बड़ी जिम्मेदारियां रही है। उन्होंने हार्वर्ड इनोवेशन लैब्स के फैकल्टी अध्यक्ष के रूप में 2015 से कार्य किया है। उन्होंने व्यावसायिक शिक्षा के भविष्य पर बड़े पैमाने पर लिखा और बोला है। श्रीकांत गहन रूप से हाइब्रिड शिक्षण सीखने के मॉडल को लागू करने में लगे हुए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Europe News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement