A
Hindi News विदेश एशिया पाकिस्तान जूझ रहा है जाति,संप्रदाय के पूर्वाग्रह से

पाकिस्तान जूझ रहा है जाति,संप्रदाय के पूर्वाग्रह से

इस्लामाबाद: भारत ही ऐसा देश नही है जहां विभिन्न आस्थाएं अक़्सर विवाद यहां तक कि दंगो का सबब बन जाती हैं। ये महामारी पाकिस्तान में भी विराजमान है जहां धर्म-संप्रदाय आधारित पूर्वाग्रह पाकिस्तान के जन्म

रिपोर्ट के अनुसार अब पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का और बुरा हाल हो गया है। मुल्तान में एक हिंदु छात्र के पिता ने कहा, “स्कूल में अगर उनके बच्चे मुसलमान बच्चों के साथ बैठते हैं तो उनके परिजन आपत्ति करते हैं।

फ़ैसलाबाद के एक अहमदी शिक्षक ने कहा: “अगर पड़ौसी को पता चल जाए कि ये अहमदी परिवार है तो वे हमारे साथ न खाएंगे और न ही हमें बुलाएंगे।” एक अन्य अहमदी ने कहा कि लाहोर में हाफ़िज़ शॉपिंग सेंटर पर एक नोटिस लगा है जिस पर लिखा है कि ‘अहमदी यहां कारोबार नहीं कर सकते।’ इस्लामाबाद में एक कारोबारी ने कहा कि अहमदियों को बजाय ख़ुद को मुसलमान कहने के ख़ुद को ग़ैर मुसलमान घोषित कर देना चाहिये।

एक साल में सांप्रदायिक हिंसा की 144 घटनाएं, अगली स्लाइड में

Latest World News