A
Hindi News विदेश एशिया गाजा में सहायता कर्मियों की मौत पर इजराइल ने भी दी प्रतिक्रिया, कहा 'यह एक गलती थी'

गाजा में सहायता कर्मियों की मौत पर इजराइल ने भी दी प्रतिक्रिया, कहा 'यह एक गलती थी'

इजराइल की तरफ से गाजा में किए गए हमले में सात सहायता कर्मियों की मौत हो गई है। सहायता कर्मियों की मौत पर इजराइल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। जराइल के सैन्य प्रमुख ने कहा है कि यह एक गलती थी।

गाजा इजराइल हमला (फाइल फोटो)- India TV Hindi Image Source : AP गाजा इजराइल हमला (फाइल फोटो)

यरूशलम:  गाजा में किए गए हवाई हमले में ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ के सात सहायता कर्मियों की मौत के बाद दुनियाभर से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इस बीच मामले में इजराइल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। इजराइल के सैन्य प्रमुख ने कहा है कि गाजा पट्टी में एक घातक इजराइली हमले में हुई सात सहायता कर्मियों की मौत का कारण जटिल परिस्थितियों में उनकी ‘‘गलत पहचान किया जाना था।’’ 

'यह एक गलती थी' 

लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने बुधवार तड़के प्रारंभिक जांच के परिणामों के बारे में बताते हुए हमले में सहायता कर्मियों के मारे जाने पर खेद व्यक्त किया और इस घटना को एक ‘‘गंभीर गलती’’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘यह एक गलती थी जो रात में बहुत जटिल परिस्थितियों में युद्ध के दौरान उनकी गलत पहचान किए जाने के बाद हुई। ऐसा नहीं होना चाहिए था।’’ उन्होंने कहा कि एक स्वतंत्र संस्था मामले की ‘‘गहन जांच’’ करेगी। 

जो बाइडन ने जताई नाराजगी 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी इस हमले पर ‘‘नाराजगी’’ जताते हुए इजराइल की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उसने आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए ‘‘पर्याप्त कदम नहीं’’ उठाए। गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में ‘वर्ल्ड सेंट्रल किचन’ के लिए काम करने वाले छह अंतरराष्ट्रीय सहायता कर्मियों और उनके फलस्तीनी वाहन चालक की मौत हो गई।

इजराइल ने स्वीकार किया हमला 

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया है कि उनकी सेना की ओर से किए गए हमले में सात सहायता कर्मियों की मौत हुई है। इस हमले को समुद्र के रास्ते गाजा तक सहायता पहुंचाने की कोशिश के लिए झटका माना जा रहा है। इस क्षेत्र में इजराइल हमास के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और हजारों फलस्तीनी भुखमरी की कगार पर हैं। एपी

यह भी पढ़ें:

गाजा में सहायता कर्मियों की मौत पर जो बाइडन ने जताया दुख, अमेरिका ने इजराइल को चेताया

भूकंप के तेज झटकों से दहल गया ताइवान, रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई तीव्रता, एक शख्स की मौत 50 घायल

 

Latest World News