A
Hindi News विदेश यूरोप WHO ने कहा, केवल एक हफ्ते के अंदर कोरोना वायरस के 20 लाख से अधिक मामले आए

WHO ने कहा, केवल एक हफ्ते के अंदर कोरोना वायरस के 20 लाख से अधिक मामले आए

कोविड-19 के साप्ताहिक विश्लेषण में WHO ने कहा कि लगातार दूसरे हफ्ते यूरोपीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा अनुपात में नए मामले सामने आए हैं। 

WHO Coronavirus, Coronavirus, Coronavirus Europe, Coronavirus Latest News, Coronavirus India- India TV Hindi Image Source : AP FILE विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि पिछले हफ्ते पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 20 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं।

लंदन: पिछले कई महीनों से दुनिया के तमाम देश कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहे हैं। कई देशों की अर्थव्यवस्था तबाह हो चुकी है, लाखों लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन यह वायरस और मजबूत होता जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस घातक महामारी के फैलने की रफ्तार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले हफ्ते पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 20 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। WHO ने कहा कि महामारी शुरू होने के बाद यह सबसे कम समय में इतनी तेजी से बढ़े मामले हैं।

यूरोप में मौतों की संख्या में हुआ इजाफा
कोविड-19 के साप्ताहिक विश्लेषण में WHO ने कहा कि लगातार दूसरे हफ्ते यूरोपीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा अनुपात में नए मामले सामने आए हैं। WHO द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले सप्ताह यूरोप में कुल 13 लाख नए मामले सामने आए हैं जो पूरी दुनिया के नए मामलों का 46 फीसदी है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि यूरोप में मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। एजेंसी ने बताया कि यूरोप में पिछले हफ्ते की तुलना में मृतकों की संख्या में करीब 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन महामारी के शुरुआती चरण में हुई मौतों की संख्या में यह कम है।

पढ़ें: नाले की सफाई के दौरान मिला इंसान से भी बड़ा 'चूहा', लोगों में दहशत
पढ़ें: एक छोटी-सी गलती से मालामाल हुआ शख्स, लॉटरी में जीत लिए 14.7 करोड़ रुपये

सबसे ज्यादा मामले भारत, अमेरिका और फ्रांस से
WHO ने कहा, ‘हालांकि मरने वालों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है लेकिन महामारी के शुरुआती चरण से तुलना करें तो मामलों की संख्या की तुलना में मृतकों का अनुपात अपेक्षाकृत कम है।’ एजेंसी ने कहा कि यूरोप के 21 देशों में कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने और आईसीयू में भर्ती होने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा संख्या में मामले आने वाले देशों में भारत, अमेरिका, फ्रांस, ब्राजील और ब्रिटेन बने हुए हैं। बता दें कि कई देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है और मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।

Latest World News